- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- अनुपस्थित 15 चिकित्सकों का एक दिन...
अनुपस्थित 15 चिकित्सकों का एक दिन का वेतन काटा जाए - कमिश्नर
डिजिटल डेस्क, शहडोल । कमिश्नर जेके जैन ने चिकित्सकों की बैठक में स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिला चिकित्सालय की स्थिति ठीक नहीं है। इसमें तत्काल सुधार करने की जरूरत है। चिकित्सक समय पर आएं और चिकित्सालय की साफ-सफाई, पार्किंग आदि व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। मरीजों से अच्छा बर्ताव हो उन्हें दवाइयों के लिए लाइन नहीं लगाना पड़े। साथ ही उन्होंने कहा कि डॉक्टर निजी नर्सिंग होम या क्लीनिक में प्रैक्टिस की जगह अस्पताल में मरीजों को ज्यादा से ज्यादा समय दें।बैठक में कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. उमेश नामदेव सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
जिम्मेदारी का बोध हो
इसके बाद शाम को जब अधिकारियों व्दारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया तो 15 डाक्टर कार्य से अनुपस्थित पाए गए। इन सभी डाक्टरों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है। सभी डाक्टर अपनी स्वेच्छा से वार्डवार एवं व्यवस्था की स्वयं जिम्मेवारी लें। सभी में अपनी जवाबदारी का बोध होने से ही ऐसा संभव है। सिविल सर्जन डॉ. उमेश नामदेव ने कहा कि सभी चिकित्सकों के सहयोग से जिला चिकित्सालय शहडोल को आदर्श अस्पताल में बदला जाएगा। कुछ दिनों में ही काम दिखने लगेगा।
अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर, कटेगा वेतन
कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव एवं अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डयूटी में तैनात 16 चिकित्सकों में से मात्र एक चिकित्सक ही तैनात मिला। कलेक्टर ने इस पर सख्त नाराजगी जताते हुए सभी अनुपस्थित 15 चिकित्सकों को एक दिन का अवैतनिक करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं पाई गई। नालियों में मलवा, जगह-जगह गंदगी तथा पेयजल की भी उचित व्यवस्था नहीं मिली। इस दौरान दवा वितरण केन्द्र भी बंद पाया गया। कलेक्टर ने सिविल सर्जन एवं सीएमएचओ को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिये।
Created On :   5 Jun 2018 4:58 PM IST