कमिश्नर ने की भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई, SDO निलंबित

Commissioner JK Jain has suspended the SDO Umesh Kumar Shrivastav
कमिश्नर ने की भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई, SDO निलंबित
कमिश्नर ने की भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई, SDO निलंबित

डिजिटल डेस्क, शहडोल। भ्रष्टाचार के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए शहडोल कमिश्नर जेके जैन ने लोकायुक्त पुलिस द्वारा ट्रैप किए गए, अनूपपुर में पदस्थ RES के SDO उमेश कुमार श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वही RES अनूपपुर में ही संविदा सब इंजीनियर देवेंद्र सिंह चौहान की सेवा समाप्ति के लिए कलेक्टर अनूपपुर को लिखा है।

रिश्वत लेते हुए थे ट्रेप
गौरतलब है कि करीब 1 सप्ताह पहले 23 मई को लोकायुक्त पुलिस ने दोनों अधिकारियों को कोतमा में घूस लेते हुए ट्रैप किया था। संयुक्त आयुक्त विकास जेके जैन ने बताया कि कोतमा में एक सड़क निर्माण कार्य के मूल्यांकन के लिए SDO उमेश कुमार श्रीवास्तव ने ठेकेदार से 27200 रुपए और सब इंजीनियर देवेंद्र सिंह ने 5000 रुपए की मांग की थी।  मामले की शिकायत लोकायुक्त में हुई थी। लोकायुक्त ने दोनों अधिकारियों को रिश्वत लेते रेंज हाथों पकड़ा था।

मामले में शहडोल संभाग आयुक्त जेके जैन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। निलंबन के आदेश गुरुवार को जारी किए गए। RES के SDO निलम्बित करने तथा सब इन्जीनियर की सेवा समाप्त करने के निर्णय को लेकर पूरे महकमें में हड़कंप की स्थिति है। कर्मचारियों को भय है कि इस चुनावी वर्ष में कहीं वे फाइलें भी न खुल जाएं जो वर्षों से धूल खा रही हैंं। गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के मामले मे कमिश्नर द्वारा की गई इस तरह की कार्रवाई को लेकर आम धारणा बन रही है, कि रिश्वतखोरी को लेकर सरकार सख्त हो रही है। जो देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की दिशा में अच्छा संकेत है।

बाइक चोर गिरफ्तार, 6 गाड़ियां बरामद
बिना नंबर की बाइक का सौदा सस्ते दाम पर करने का प्रयास एक युवक को भारी पड़ गया। जागरुक नागरिकों की सूचना पर पुलिस हिरासत में आया वह युवक शातिर चोर निकला। जिसने अपने साथी के साथ मिलकर आधा दर्जन से अधिक बाइक पर अपना हाथ साफ किया था। यह मामला बुढ़ार थाने का है। पुलिस ने नीरज साहू 24 पिता संतोष निवासी बिजुरी जिला अनूपपुर तथा संतोष मेहरा 29 पिता गरीब मेहरा निवासी बकही थाना चचाई को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 6 बाइकें जब्त की हैं। किसी भी बाइक में नंबर नहीं हैं।

 

Created On :   31 May 2018 5:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story