विशेष शिक्षकों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार मामले की जांच के लिए समिति का गठन 

Committee constituted to investigate the corruption case in the appointment of special teachers
विशेष शिक्षकों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार मामले की जांच के लिए समिति का गठन 
अनियमितता विशेष शिक्षकों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार मामले की जांच के लिए समिति का गठन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने विकलांग समावेशी शिक्षा योजना (माध्यमिक स्तर) के अंतर्गत विशेष शिक्षकों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार और अनियमितता से जुड़े मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया है। राज्य के स्कूली शिक्षा सचिव रनजीत सिंह देओल की अध्यक्षता में सात सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है। शुक्रवार को सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार समिति को दो महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपना होगा। विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान 22 मार्च को विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर, भाजपा समर्थित सदस्य नागो गाणार, भाजपा सदस्य निरंजन डावखरे और भाजपा सदस्य भाई गिरकर ने विशेष शिक्षकों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार और अनियमितता का मुद्दा उठाया था। जिस पर राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने समिति गठित करके मामले की जांच का आश्वासन दिया था। जिसके बाद अब जांच समिति गठित कर दी गई है। जांच समिति में सदस्य के रूप में राज्य के शिक्षा आयुक्त सूरज मांढरे, राज्य के समग्र शिक्षा परियोजना निदेशक कैलास पगारे, प्राथमिक शिक्षा निदेशक दिनकर टेमकर और स्कूली शिक्षा विभाग के सहसचिव इम्तियाज काजी होंगे। जबकि अवर सचिव संतोष गायकवाड समिति के सदस्य सचिव होंगे। 
 

Created On :   13 May 2022 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story