पीएमसी खाताधारकों के पैसे लौटाने बनी समिति

Committee constituted to return money of PMC account holders
  पीएमसी खाताधारकों के पैसे लौटाने बनी समिति
  पीएमसी खाताधारकों के पैसे लौटाने बनी समिति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पंजाब एंड महाराष्ट्र कोआपरेटिव (पीएमसी) बैंक के खाताधारकों को उनके पैसे जल्द वापस देने से जुड़ी प्रक्रिया तेज करने के लिए समन्वय समिति का गठन किया गया है। सोमवार को आरबीआई, जांच एजेंसियों और बैंक के प्रबंधक ने बैठक की जिसमें यह फैसला हुआ। यह बैठक मुंबई स्थित भारतीय रिजर्व बैंक मुख्यालय में हुई।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास, ईडी निदेशक संजय कुमार मिश्रा, मुंबई पुलिस आयुक्त संजय बर्वे और पीएमसी बैंक के प्रबंधक जेबी भोरिया ने बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की। 4355 करोड़ का घोटाला सामने आने के बाद आरबीआई ने छह महीने के लिए बैंक के कामकाज पर रोक लगाते हुए प्रबंधक की नियुक्ति कर दी थी। खाताधारकों द्वारा तय सीमा से ज्यादा पैसे निकालने पर भी पाबंदी है। मामले की छानबीन कर रही मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमसी बैंक और एचडीआईएल से जुड़े आरोपियों की करोड़ों की संपत्तियां जब्त कीं हैं।

ईओडब्ल्यू पहले ही जब्त संपत्तियों की नीलामी के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) दे चुकी है। इसके अलावा 3830 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त करने वाली ईडी भी इन्हें बेंचने की मंजूरी देने पर विचार कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक जब्त की गईं संपत्तियों की कुल कीमत घोटाले की रकम से ज्यादा है इसलिए निवेशकों को पैसे वापस करने में कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि संपत्तियों को नीलाम करना इतना आसान नहीं होगा। इसके लिए खरीदारों की तलाश करनी होगी जिसमें समय लग सकता है। 

Created On :   18 Nov 2019 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story