345 तहसिलों में समिति स्थापित, कोरोना के चलते 668 बच्चे हुए हैं अनाथ

Committee established in 345 tehsils, 668 children have become orphans due to corona
345 तहसिलों में समिति स्थापित, कोरोना के चलते 668 बच्चे हुए हैं अनाथ
मिशन वात्सल्य 345 तहसिलों में समिति स्थापित, कोरोना के चलते 668 बच्चे हुए हैं अनाथ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के चलते अनाथ हुए बच्चों और विधवा महिलाओं के लिए शुरु ‘मिशन वात्सल्य’ योजना राज्य की 345 तहसीलों में शुरु हो गई है। राज्य की महिला व बाल कल्याण मंत्री यशोमति ठाकुर ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए लोगों को फिर से सावधान होने की जरुरत है।ठाकुर ने कहा कि बच्चों के टीकाकरण को लेकर राज्य सरकार सतर्क है। मंत्री ने बताया कि कोरोना की दोनों लहर में 668 बच्चों ने अपने अभिभावक खोए हैं। जिसमें से 638 बच्चों को उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया है। बाकी के 30 बच्चों की देखभाल के लिए उन्हें संबंधित संस्थाओं में भर्ती कराया गया है। इन 30 बच्चों की जिम्मेदारी स्वीकार करने के लिए उनके रिश्तेदारों की तलाश चल रही है। ठाकुर ने बताया कि एक अभिभावक गवाने वाले बच्चों की संख्या 21 हजार 678 है। इन बच्चों की देखभाल के लिए हर माह 11 सौ रुपए दिए जा रहे हैं। साथ ही इनकी शिक्षा की व्यवस्था भी सरकार की तरफ से की जा रही है। स्कूल फीस, हास्टल शुल्क और किताबे आदि खरीदने के लिए इन बच्चों को एक साथ 10 हजार रुपए उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि ‘मिशन वात्सल्य’ के तहत राज्य की कुल 357 तहसिलों में से 345 तहसिलों में समिति स्थापित की गई है।   
 

 

Created On :   3 Jan 2022 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story