- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- टीईटी परीक्षा मामले की जांच के लिए...
टीईटी परीक्षा मामले की जांच के लिए बनी कमेटी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2019-20 में महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के जरिए आयोजित की गई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अनियमितता के मामले की जांच के लिए स्कूली शिक्षा व क्रीडा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समिति में शिक्षा आयुक्त (पुणे), शिक्षा निदेशक (प्राथमिक) पुणे, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) पुणे, निदेशक (सूचना प्रौद्योगिकी निदेशालय) मुंबई भी रहेंगे। महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद, पुणे के अध्यक्ष समिति के सदस्य सचिव रहेंगे। समिति सात दिनों में प्राथमिक रिपोर्ट और 15 दिनों में विस्तृत रिपोर्ट स्कूली शिक्षा मंत्री को सौंपेगी। टीईटी परीक्षा में अनियमितता के साथ समिति जीए सॉफ्टेवेयर के काम में गड़बड़ी की भी जांच करेगी।
Created On :   21 Dec 2021 3:46 PM IST