- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने...
राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने सीएम की अध्यक्षता में समिति
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में कार्य बल स्थापित करने को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में सरकार की ओर से गठित डॉ. रघुनाथ माशेलकर समिति कार्य समूह की रिपोर्ट गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पेश की गई।
राज्य मंत्रिमंडल ने नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रियों के कार्य समूह के गठन की स्वीकृति दी है। इस कार्य समूह में उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री अजित पवार, उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत, स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड, चिकत्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख, कृषि मंत्री दादाजी भुसे, पशुसंवर्धन, दुग्ध व मत्स्य व्यवसाय मंत्री सुनील केदार, कौशल्य विकास व उद्यमिता मंत्री नवाब मलिक को शामिल किया गया है। मंत्रिमंडल का कार्य समूह माशेलकर समिति की सिफारिशों का अध्ययन करेगा। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने राज्य के गैर कृषि विश्वविद्यालयों के पांच कुलपतियों की एक समिति स्थापित करने को मान्यता दी है।
Created On :   27 Jan 2022 10:57 PM IST