हनुमान जयंती मनाने की महाविकास आघाड़ी और मनसे के बीच प्रतिस्पर्धा 

Competition between Mahavikas Aghadi and MNS to celebrate Hanuman Jayanti
हनुमान जयंती मनाने की महाविकास आघाड़ी और मनसे के बीच प्रतिस्पर्धा 
पूजन का दौर हनुमान जयंती मनाने की महाविकास आघाड़ी और मनसे के बीच प्रतिस्पर्धा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में हनुमान जयंती को मनाने के लिए सत्तारूढ़ शिवसेना- राकांपा, कांग्रेस और विपक्षी दल मनसे के बीच गजब की प्रतिस्पर्धा नजर आई। शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर राकांपा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे के कर्वे नगर के हनुमान मंदिर में आरती की। जिसके बाद उपमुख्यमंत्री ने मुस्लिम के लोगों को प्रसाद देकर रोजा खुलवाया। इस मौके पर राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा राज्य के जलसंसाधन मंत्री जयंत पाटील मौजूद थे। जबकि पुणे में ही खालकर चौक में स्थित हुनमान मंदिर में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने महाआरती की। वहीं मुंबई में प्रदेश के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे गिरगांव के मंदिर में हनुमानजी की आरती की। शिवसेना की ओर से मुंबई के दादर के हनुमान मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें शिवसेना के विधायक सदा सरवणकर समेत सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए। उधर, अमरावती में कांग्रेस नेता तथा प्रदेश की महिला व बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर ने हनुमान मंदिर में जाकर पूजा की। पुणे में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे पर निशाना साधा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटाने की चेतावनी दी है। लेकिन देश ऐसे में सभी को नियम और कानून का पालन करना चाहिए। 

Created On :   16 April 2022 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story