सस्ती बिजली पाने लगी होड़, ढाई माह में आ गए नए कनेक्शन के 2800 आवेदन

Competition to get cheap electricity, 2800 applications of new connections have come in two and a half months
सस्ती बिजली पाने लगी होड़, ढाई माह में आ गए नए कनेक्शन के 2800 आवेदन
सस्ती बिजली पाने लगी होड़, ढाई माह में आ गए नए कनेक्शन के 2800 आवेदन

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले में उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली का लाभ तो मिल रहा है, लेकिन यह परेशानी का सबब भी बन रहा है। सस्ती बिजली पाने के लिए नए कनेक्शन के लिए होड़ लग गई है। पिछले ढाई महीने में ही बिजली कंपनी के पास 2800 से अधिक आवेदन आ गए हैं। हालांकि अधिकारी एक ही परिसर में दूसरा कनेक्शन देने के लिए पूरी पड़ताल कर रहे हैं।
प्रदेश में अक्टूबर से इंदिरा ज्योति योजना शुरू हुई है। इसके तहत 100 यूनिट तक बिजली की खपत पर 100 रुपए का ही बिल आ रहा है। ऐसे में किराएदार और मकान मालिक के बीच विवाद की स्थिति बन रही है। मकान मालिक किराएदारों से 6 से 7 रुपए प्रति यूनिट बिल वसूलते हैं। 100 यूनिट खपत का किराएदारों को 600 से 700 रुपए देना पड़ता है। किराएदारोंं को लगता है कि जब 100 यूनिट का बिल 100 रुपए ही लग रहा है तो वे ज्यादा बिल क्यों दें। यही कारण है कि नए कनेक्शन लेने के लिए लोगों की होड़ लग गई है। रोजाना दो-चार आवेदन आ रहे हैं। 
जिले के 75 फीसदी उपभोक्ताओं को मिल रहा लाभ 
जिले में इंदिरा ज्योति योजना के तहत पहला बिल नवंबर माह में और दूसरा बिल दिसंबर में जनरेट हुआ है। दिसंबर माह में जिले के एक लाख 13 हजार उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिला है। यानि इनका बिल 150 यूनिट तक रहा है। जिले में घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या एक लाख 54 हजार है। अगर आंकड़ों को देखा जाए तो 75 फीसदी उपभोक्ताओं को इंदिरा ज्योति योजना का लाभ मिल रहा है। 
पिछले वर्ष के मुकाबले तीन गुना आवेदन 
इंदिरा ज्योति योजना लागू होने से पहले काफी कम संख्या में नए कनेक्शन के लिए आवेदन आते थे। अक्टूबर 2018 से सितंबर 2019 तक एक वर्ष में सिर्फ 841 आवेदन आए थे, जिनको कनेक्शन दे दिए गए हैं। दूसरी ओर योजना शुरू होने के बाद 1 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक यानि ढाई माह में ही बिजली कंपनी के पास 2800 से अधिक आवेदन पहुंच चुके हैं। इनमें से 1432 लोगों को ही कनेक्शन दिए गए हैं।
नए आवेदनों की चल रही पड़ताल 
अधिकारियों का कहना है अधिकतर आवेदन एक ही परिसर में नए कनेक्शन के लिए हैं। एक ही परिसर में नए कनेक्शन देने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन एक ही नाम से दो कनेक्शन नहीं दिए जा सकते हैं। यही कारण है कि अब नए कनेक्शन पूरी जांच पड़ताल के बाद ही दिए जा रहे हैं। इसके लिए पहले फिजिबिलिटी देखी जाती है। मैदानी अमला फिजिबिलिटी चेक करने में जुटा हुआ है। 
150 यूनिट तक मिलता है लाभ
शासन की इंदिरा ज्योति योजना का लाभ 150 यूनिट की खपत तक ही मिलता है। 100 यूनिट तक का बिल एक रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से 100 रुपए बनता है, जबकि 100 यूनिट से 150 यूनिट तक चालू टैरिफ के हिसाब से बिल लगता है। 150 यूनिट से अधिक बिल आने पर कोई लाभ नहीं मिलता है। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता बिजली खपत 150 यूनिट तक रखने का प्रयास कर रहे हैं।   
इनका कहना है
नए कनेक्शन देने में हमें कोई दिक्कत नहीं है। एक ही परिसर में एक से अधिक कनेक्शन दिए जा सकते हैं। अब तक आए आवेदनों की फिजिबिलिटी चेक की जा रही है। इसके लिए मैदानी अमला जुटा हुआ है। फिजिबिलिटी चेक करने के बाद ही कनेक्शन दिया जा रहा है।
मुकेश सिंह, ईई बिजली कंपनी

Created On :   17 Dec 2019 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story