सीएम शिंदे के विधायक संजय शिरसाट के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज
डिजिटल डेस्क, मुंबई, सोमदत्त शर्मा| शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की उपनेता सुषमा अंधारे पर टिप्पणी करने वाले एकनाथ शिंदे के विधायक संजय शिरसाट की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सुषमा अंधारे ने महाराष्ट्र महिला आयोग में संजय शिरसाट की शिकायत की है। सुषमा ने आरोप लगाया है कि 26 मार्च को छत्रपति संभाजीनगर की एक रैली के दौरान उनके ऊपर संजय ने अशोभनीय भाषा में टिप्पणी की थी। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत महिला आयोग से की है। महिला आयोग संजय शिरसाट पर कार्रवाई करने की तैयारी में है।
सुषमा अंधारे ने महिला आयोग को की शिकायत में कहा है कि शिरसाट ने उनके ऊपर अशोभनीय भाषा में टिप्पणी की थी, जिससे समाज में उनका अपमान हुआ है। अंधारे ने अपनी शिकायत में कहा है कि महिला आयोग को तत्काल शिरसाट के ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए। अंधारे का कहना है कि जब तक संजय शिरसाट पर कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक वह चुप नहीं बैठेंगी। दरअसल संजय शिरसाट ने छत्रपति संभाजी नगर में शिवसेना की रैली में सुषमा अंधारे पर जोरदार हमला बोला था। संजय शिरसाट ने उस समय कहा था कि सुषमा अंधारे सभी को अपना भाई बताती हैं। अब्दुल सत्तार भी उनके भाई हैं। संदीपान भुमरे को भी भाई बताती हैं लेकिन इस महिला ने क्या-क्या लफड़ा किया है ये सिर्फ इसी को मालूम है। जिसके बाद सुषमा अंधारे ने महिला आयोग में शिकायत की है। अंधारे ने संजय शिरसाट पर मानहानि का दावा ठोकने का भी ऐलान किया है। सुषमा अंधारे द्वारा महिला आयोग को शिकायत किए जाने के बाद संजय शिरसाट का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ भी गलत नहीं कहा है। मुझे भरोसा है कि महिला आयोग मेरे वीडियो की सत्यता के साथ जांच करेगा।
इधर शिकायत मिलने के बाद महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने छत्रपति संभाजीनगर के पुलिस कमिश्नर को विधायक संजय शिरसाट के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही पुलिस को कहा है कि 48 घंटे में आयोग को कार्रवाई के बारे में अवगत कराया जाए।
Created On :   28 March 2023 8:53 PM IST