- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शरद पवार-सुप्रिया सुले के...
शरद पवार-सुप्रिया सुले के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर शिकायत दर्ज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार व उनकी बेटी तथा सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ मानहानिपूर्ण टिप्पणी करने के लिए अधिवक्ता गुणरत्न सदावरते के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इस संबंध में राकांपा नेता व अधिवक्ता नीतिन माने ने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है और सदावरते के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीपल लीगल सर्विस संस्था के जरिए लिखे गए पत्र में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा मराठा आरक्षण को लेकर दिए गए फैसले के बाद अधिवक्ता सदावरते पवार व सांसद सुले के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जो पवार व सुले की छवि को धूमिल करते हैं।
पत्र में कहा गया है कि अधिवक्ता सदावरते ने खुद को धमकी मिलने की बात कही थी और कहा था कि यदि उन्हें व उनके परिवार को कुछ होता है तो इसके लिए पवार व सुले जिम्मेदार होंगे। यह आपत्तिजनक व मानहानिपूर्ण है। इसलिए पुलिस आयुक्त इस पूरे मामले को देखे और कड़ी कार्रवाई करें। अधिवक्ता सदावारते ने सुप्रीम कोर्ट में मराठा आरक्षण के खिलाफ भूमिका अपनाई थी।
Created On :   6 May 2021 8:13 PM IST