- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Complaint filed against sadavarte on objectionable remarks for Sharad Pawar-Supriya Sule
दैनिक भास्कर हिंदी: शरद पवार-सुप्रिया सुले के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर शिकायत दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार व उनकी बेटी तथा सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ मानहानिपूर्ण टिप्पणी करने के लिए अधिवक्ता गुणरत्न सदावरते के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इस संबंध में राकांपा नेता व अधिवक्ता नीतिन माने ने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है और सदावरते के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीपल लीगल सर्विस संस्था के जरिए लिखे गए पत्र में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा मराठा आरक्षण को लेकर दिए गए फैसले के बाद अधिवक्ता सदावरते पवार व सांसद सुले के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जो पवार व सुले की छवि को धूमिल करते हैं।
पत्र में कहा गया है कि अधिवक्ता सदावरते ने खुद को धमकी मिलने की बात कही थी और कहा था कि यदि उन्हें व उनके परिवार को कुछ होता है तो इसके लिए पवार व सुले जिम्मेदार होंगे। यह आपत्तिजनक व मानहानिपूर्ण है। इसलिए पुलिस आयुक्त इस पूरे मामले को देखे और कड़ी कार्रवाई करें। अधिवक्ता सदावारते ने सुप्रीम कोर्ट में मराठा आरक्षण के खिलाफ भूमिका अपनाई थी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पवारखेड़ा में 100 बेड्स का डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर तैयार जिला पंचायत सीईओ श्री सरियाम ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा!
दैनिक भास्कर हिंदी: अब पवार के मुंह के अल्सर का हुआ ऑपरेशन- तबीयत ठीक है, जांच के बाद अस्पताल से मिलेगी छुट्टी
दैनिक भास्कर हिंदी: ऑपरेशन के बाद अब स्वस्थ हो रहे हैं पवार
दैनिक भास्कर हिंदी: शरद पवार को अस्पताल से मिली छुट्टी, हुई थी सर्जरी
दैनिक भास्कर हिंदी: पवार को दो दिनों में अस्पताल से मिलेगी छुट्टी