- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महापुरुषों को लेकर अनादरपूर्ण बात...
महापुरुषों को लेकर अनादरपूर्ण बात कहने के लिए मंत्री पाटिल के खिलाफ कोर्ट में शिकायत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। डॉक्टर बाबा साहब आंबेडकर, महात्मा फुले व भाऊ राव पाटिल को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर सुर्खियों में आए राज्य के उच्च व तकनीकि शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल व अन्य के खिलाफ मुंबई की विशेष अदालत में शिकायत की गई हैं। यह शिकायत भीम आर्मी से जुड़े अशोक कंबाले ने की हैं। विशेष न्यायाधीश आरएन रोकड़े के सामने मंगलवार को यह शिकायत सुनवाई के लिए आयी। इस दौरान शिकायतकर्ता की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता नीतिन सातुपुते ने कहा कि महापुरुषों को लेकर इस मामले में आपत्तिजनक बाते कहीं गई है। इसलिए इस मामले की सुनवाई एट्रासिटी से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत में होनी चाहिए। इसके बाद न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई 27 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी। शिकायत में दावा किया गया है कि मंत्री पाटिल ने महापुरुषों को लेकर अनादरपूर्ण बाते कहीं है। इसलिए उनके खिलाफ व इस मामले में कार्रवाई न करनेवाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए कहा जाए।
Created On :   20 Dec 2022 8:18 PM IST