बंदरों से परेशान ग्रामीण ने सीएम हेल्पलाईन में की शिकायत

Complaint in rural CM helpline troubled by monkeys
बंदरों से परेशान ग्रामीण ने सीएम हेल्पलाईन में की शिकायत
पन्ना बंदरों से परेशान ग्रामीण ने सीएम हेल्पलाईन में की शिकायत

डिजिटल डेस्क  पन्ना। काफी दिनों में बंदरों ने शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में आतंक मचा रखा है। इसके चलते ग्राम हिनौता के निवासी महेन्द्र नायक के घर पर बंदरों ने उत्पात मचाते हुए घर के ठाठ में लगी सीमेण्ट शीट, कपडा सहित अन्य समान पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसकी शिकायत फरियादी ने सीएम हेल्पलाईन में शिकायत क्रमांक १६२९२२८५ पर दर्ज करवाई गई। जिसको लेकर वन विभाग का अमला शिकायत की जांच करने फरियादी महेन्द्र नायक के घर पहुंचे। जहां पर देखा कि बंदरों के द्वारा शिकायतकर्ता के घर का कपडा सीमेण्ट, शीट पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया गया है। वन विभाग की टीम ने संबधित बीट गार्ड दक्षिण हिनौता उदयमणि सिंह परिहार द्वारा मौके पर पंचनामा बनाते हुए कार्यवाही की गई तथा वन विभाग व ईको विकास समिति एवं ग्रामवासियों की मदद से बंदरों को भगाने की रणनीति बनाने का सुझाव रखा गया है। पंचनामा कार्यवाही में अजीत सिंह जाट प्र.आ., लोकन्द्र सिंह यादव, खूब सिंह यादव, राजेश यादव, हल्कांई कौंदर ईडीसी अध्यक्ष, महेन्द्र नायक आदि उपस्थित रहे। 

Created On :   24 Jan 2022 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story