राज्यपाल के खिलाफ फर्जी खबर प्रसारित करने के मामले में शिकायत दर्ज

Complaint lodged on broadcasting fake news against the governor
राज्यपाल के खिलाफ फर्जी खबर प्रसारित करने के मामले में शिकायत दर्ज
राज्यपाल के खिलाफ फर्जी खबर प्रसारित करने के मामले में शिकायत दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने साइबर पुलिस स्टेशन से फर्जी समाचार प्रसारित करने वाले न्यूज पोर्टल के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मानहानि के आरोप में असंज्ञेय अपराध (एनसी) का मामला दर्ज कर लिया है। अदालत से इजाजत के बाद पुलिस मामले की आगे छानबीन करेगी।

बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में स्थित पुलिस स्टेशन में की गई शिकायत में कहा गया है कि उन्हें जानबूझकर बदनाम करने के लिए निराधार खबर प्रसारित की गई जिसे बाद में सोशल मीडिया पर फारवर्ड किया गया। दरअसल एक न्यूज़ पोर्टल द्वारा प्रसारित खबर में दावा किया गया था कि राज्यपाल कोश्यारी ने एक अभिनेत्री और मॉडल के देहरादून जाने के लिए विशेष पास की व्यवस्था कराई थी और मुंबई से दिल्ली के रास्ते विमान से देहरादून तक यात्रा में मदद की थी। 

राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार यह खबर बेबुनियाद थी और राज्यपाल को बदनाम करने के लिए इसे प्रसारित किया गया था।  पुलिस उपायुक्त (साइबर) विशाल ठाकुर ने बताया कि मामले में आईपीसी की धारा 500 के तहत एनसी दर्ज की गई है। कोर्ट की इजाजत से आगे की जांच की जाएगी। 

Created On :   14 May 2020 3:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story