- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अवैध निर्माण मामले में शिवसेना...
अवैध निर्माण मामले में शिवसेना विधायक सरनाईक के खिलाफ लोकायुक्त से शिकायत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने ठाणे में एक इमारत के अवैध निर्माण को लेकर शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के खिलाफ कार्यकारी लोकायुक्त संजय भाटिया के पास याचिका दाखिल की है। सोमैया ने कहा कि ठाणे मनपा ने शहर में बनाए गए विहंग गार्डन की दो इमारतों के अवैध निर्माण को लेकर बीते 13 सालों में सरनाईक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। इसलिए लोकायुक्त के सामने 53 पन्नों की याचिका दाखिल की है।
मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में सोमैया ने कहा कि सरनाईक के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे 11 करोड़ रुपए का दंड वसूल किया जाना चाहिए। दंड वसूली के लिए उनकी संपत्ति को जब्त करना चाहिए। सोमैया ने कहा कि ठाणे मनपा और प्रदेश की ठाकरे सरकार सरनाईक को बचा रही है। लेकिन हम सरकार को सरनाईक के खिलाफ फौजदारी और सिविल कार्रवाई करने को मजबूर करेंगे। सोमैया ने कहा कि सरनाईक ने ठाणे में साल 2007 में विहंग गार्डन बी-1 और बी-2 नाम से 13 मंजिला इमारत का अवैध निर्माण किया था। साल 2012 में ठाणे मनपा ने दोनों इमारतों को गिराने का आदेश दिया था।
जिसके बाद सरनाईक ने साल 2013-14 में दोनों इमारतों में रहने वाले 113 फ्लैटधारकों को बचाने के लिए इमारतों को नियमित करने के लिए याचिका दाखिल की। इस पर सरकार ने सरनाईक को तत्काल 3 करोड़ 33 लाख रुपए दंड भरने और देरी करने पर 15 प्रतिशत ब्याज भरने का निर्देश दिया। लेकिन उन्होंने अभी तक दंड नहीं भरा। इससे दंड की राशि 11 करोड़ रुपए हो गई है।
इस पर बीते 22 दिसंबर को सरनाईक ने ठाणे मनपा को पत्र लिखकर 11 करोड़ रुपए के दंड के बदले केवल 25 लाख रुपए स्वीकार कर मामले को खत्म करने की मांग की। इसके बाद ठाणे मनपा ने सरनाईक द्वारा भरे गए 25 लाख रुपए की रसीद और उनका पत्र राज्य सरकार को भेजा है। ठाणे मनपा ने राज्य सरकार से इस मामले में अंतिम फैसला लेने को कहा है। सोमैया ने कहा कि दोनों इमारतों का ओक्यूपेशन सर्टिफिकेट (ओसी) नहीं होने के कारण फ्लैट मालिक अपना घर बेच भी नहीं सकते।
Created On :   9 Feb 2021 8:00 PM IST