छूट के साथ राज्य में बढ़ा लॉकडाउन, जारी रहेंगी पहले से घोषित रियायतें 

Concessions already announced will continue with increased lockdown in the state
छूट के साथ राज्य में बढ़ा लॉकडाउन, जारी रहेंगी पहले से घोषित रियायतें 
छूट के साथ राज्य में बढ़ा लॉकडाउन, जारी रहेंगी पहले से घोषित रियायतें 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते लगा लॉकडाउन फरवरी के अंत तक बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार ने शुक्रवार को लॉकडाउन बढ़ाने से जुड़ा आदेश जारी किया। मुख्य सचिव संजय कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि महामारी रोकथाम अधिनियम की धारा 2 के तहत राज्य सरकार को मिले अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ‘मिशन बिगन अगेन’ के तहत जारी दिशानिर्देशों को आगामी 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। सभी संबंधित सरकारी विभागों को जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन कराने की हिदायत दी गई है। 

लॉकडाउन जारी रहने के बावजूद कंटेनमेंट जोन से इतर दूसरे इलाकों में हालात लगभग सामान्य हो गए हैं और मास्क पहनने, सीमित संख्या में ही लोगों के इकठ्ठा होने जैसी कुछ पाबंदियां ही लागू हैं। नए आदेश में किसी नए तरह की पाबंदी या रियायत का जिक्र नहीं है लेकिन राज्य सरकार ने अलग से जारी आदेश में मुंबईकरों को थोड़ी और राहत देते हुए मुंबई और महानगर क्षेत्र की दुकानें और अस्थापना रात 11 बजे तक और होटल रात एक बजे तक खुले रखने की छूट दे दी है। हालांकि इस दौरान 30 फीसदी कर्मचारियों को ही काम करने की इजाजत होगी। होटल, फूडकोर्ट के लिए कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पहले से जारी दिशा निर्देशों का पालन करना भी जरूरी होगा। 

Created On :   29 Jan 2021 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story