- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ईडब्ल्यूएस आरक्षण के लिए पांच एकड़...
ईडब्ल्यूएस आरक्षण के लिए पांच एकड़ जमीन की शर्त गलत - कांग्रेस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए घोषित आरक्षण के लिए पांच एकड़ से कम जमीन होने की शर्त की प्रदेश कांग्रेस ने आलोचना की है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि मराठा और ओबीसी आरक्षण के बाद ईडब्ल्यूएस के आरक्षण पर भी भाजपा सरकार ने एक और चोट किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला बहुजन समाज को आरक्षण से वंचित कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एजेंडे पर काम कराना है। लोंढे ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार का सीक्रेट प्लान समाज के सभी वर्गों के लिए आरक्षण को धीरे-धीरे समाप्त करने का है।
लोंढे ने आगे कहा कि ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आरक्षण में सेंध लगाने के बाद बीजेपी का बहुजन विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है। ईडब्ल्यूएस घटकों को लेकर केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे के मुताबिक पांच एकड़ से ज्यादा जमीन रखने वाले अब आरक्षण के पात्र नहीं होंगे। लोंढे ने कहा कि इस फैसले से मराठवाड़ा और विदर्भ के लोग ज्यादा प्रभावित होंगे । यहां कई परिवारों के पास पांच एकड़ से ज्यादा की जमीन है, लेकिन सूखी भूमि और कम आय के कारण इस क्षेत्र में गरीब किसानों को आत्महत्या जैसा कदम भी उठाने के लिए भी मजबूर होना पड़ता है।
Created On :   3 Jan 2022 9:10 PM IST