बारिश में सगोड़ा के जिला परिषद स्कूल की हाल बेहाल

Condition of the Zilla Parishad School of Sagoda in the rain is bad
बारिश में सगोड़ा के जिला परिषद स्कूल की हाल बेहाल
 शेगांव बारिश में सगोड़ा के जिला परिषद स्कूल की हाल बेहाल

डिजिटल डेस्क, शेगांव। तहसील में पुनर्वसित होनेवाले सगोडा इस गांव में जिला परिषद प्राथमिक स्कूल में सभी और गंदा पानी जमा होकर किचड़ फैला हुआ है। किचड के कारण छात्रों के आरोग्य को खतरा निर्माण हुआ होकर उनका शैक्षिक नुकसान होने की संभावना है। सगोडा इस पुनर्वसित गांव में  जिला परिषद प्राथमिक स्कूल होकर इस जगह कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्र, छात्राएं शिक्षा के लिए आते है। स्कूल परिसर में स्वच्छ परिसर सुंदर एवं किचड़मुक्त रखने की मुख्य जिम्मेदारी स्कूल के  मुख्याध्यापक एवं शिक्षकों की होकर भी वे इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। सगोडा के प्राथमिक स्कूल के मुख्याध्यापक एवं शिक्षकों की अनदेखी के कारण सगोडा के स्कुल परिसर में किचड़ जमा हुआ है, स्कूल  के मैदान पर घास होने से सभी ओर पानी फैला हुआ है। जिसके चलते स्कूल परिसर में किचड़ जमा होकर कक्षा पहली से आठवीं के छात्र, छात्राओं को स्कूल में हररोज इस किचड़ में से आना-जाना करना पड रहा है। साथ ही इस किचड़ युक्त वातावरण में बैठकर खिचड़ी खाना पडती है, जिस  के  चलते छात्रों के आरोग्य को गंभीर खतरा निर्माण हुआ है। इस बाबत स्कूल के मुख्याध्यापक एवं शिक्षकों को स्कूल परिसर के गंदगी एवं किचड़ बाबत पुछताछ करने पर उन्होंने सही जवाब नहीं दिए, जिस कारण शिक्षक एवं मुख्याध्यापक यह सिर्फ वेतन लेने के लिए इस स्कूल पर डयुटी के नाम पर आते कि क्या, ऐसा सवाल ग्रामवासियों व्दारा उपस्थित किया जा रहा है। शिक्षण विभाग ने इस ओर ध्यान देंगा क्या, ऐसा सवाल अभिभावकों व्दारा पुछा जा रहा है।she

Created On :   24 July 2022 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story