विधान परिषद में ग्लोबल टीचर पुरस्कार विजेता डिसले को दी गई बधाई 

Congratulations to Global Teacher Award winner Disley in the Legislative Council
विधान परिषद में ग्लोबल टीचर पुरस्कार विजेता डिसले को दी गई बधाई 
विधान परिषद में ग्लोबल टीचर पुरस्कार विजेता डिसले को दी गई बधाई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में ग्लोबल टीचर पुरस्कार विजेता सोलापुर जिला परिषद के शिक्षक रणजीतसिंह डिसले को बधाई देने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। मंगलवार को सदन के सभापति रामराजेनाईक-निंबालकर ने डिसले को बधाई देने के लिए प्रस्ताव पेश किया। जिसको सर्वसहमति से मंजूर किया गया। सभापति ने प्रदेश सरकार को डिसले को एक साथ में दो अग्रिम वेतन वृद्धि देने के लिए उचित कार्यवाही करके उनका सम्मान करने के निर्देश दिए। सभापति ने कहा कि डिसले को मिला पुरस्कार राज्य के साथ देश का सम्मान है। वहीं सदन में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने डिसले को विधान परिषद में नियुक्त करने की मांग की। डिसले ने सात करोड़ रुपए के पुरस्कार की आधी राशि को साथी प्रतियोगिकों को वितरित करने की घोषणा करके उदारता दिखाई है। जबकि सदन में राकांपा सदस्य विक्रम काले ने कहा कि सरकार को डिसले को एक साथ दो अग्रिम वेतन वृद्धि देने का फैसला करना चाहिए।

काले ने कहा कि डिसले को विधान परिषद में नामित करने की मांग की जा रही है, लेकिन डिसले की रुचि शिक्षा क्षेत्र में विद्यार्थियों को तैयार करने और शोध के लिए समय देने में है। जिसके बाद प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब ने कहा कि सरकार डिसले की बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए करेगी। मैं सरकार की ओर से डिसले को सलाम करता हूं। उन्होंने कहा किमुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में डिसले का उचित सम्मान किया जा चुका है। इससे पहले यूनेस्को और लंदन के वार्की फाउंडेशन ने डिसले को सात करोड़ रुपए का ग्लोबल टीचर पुरस्कार दिया था।

 

Created On :   15 Dec 2020 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story