सावरकर के खिलाफ फिर बोली कांग्रेस, मनसे ने कहा-उद्धव गठबंधन तोड़ें

Congress again spoke against Savarkar, MNS said – Uddhav should break the alliance
सावरकर के खिलाफ फिर बोली कांग्रेस, मनसे ने कहा-उद्धव गठबंधन तोड़ें
राजनीति सावरकर के खिलाफ फिर बोली कांग्रेस, मनसे ने कहा-उद्धव गठबंधन तोड़ें

डिजिटल डेस्क, मुंबई. महाराष्ट्र में राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर पर दिए गए बयान पर राजनीति थम नहीं रही है। सावरकर के बयान पर उद्धव ठाकरे द्वारा राहुल गांधी का विरोध करने पर कांग्रेस ने फिर से राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया है। वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने उद्धव ठाकरे को घेरते हुए कहा है कि वो सावरकर का अपमान नहीं सहेंगे तो क्या कांग्रेस से गठबंधन तोड़ेंगे? राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर पर दिए गए बयान पर शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कड़ा ऐतराज जताया था। जिस पर अब कांग्रेस सावरकर के विरोध में खुलकर आ गई है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि सावरकर के मुद्दे पर कांग्रेस और शिवसेना के विचार अलग-अलग हैं लेकिन कांग्रेस दूसरे धर्म के लोगों से नफरत नहीं करती है। नाना पटोले ने कहा कि सावरकर के मुद्दे पर राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे बैठकर चर्चा करने वाले हैं।  गठबंधन में दरार आने के सवाल पर नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गठबंधन कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत हुआ था। उन्हें विश्वास है कि सावरकर के मुद्दे पर तीनों पार्टियों के विचार भले ही अलग हैं लेकिन महाराष्ट्र की भलाई के लिए यह गठबंधन जारी रहेगा। पटोले ने कहा कि बीजेपी और शिंदे गुट महा विकास आघाडी गठबंधन में दरार पैदा करना चाहता है लेकिन उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उद्धव ठाकरे पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी निशाना साधा है। एमएनएस नेता संदीप देशपांडे ने उद्धव ठाकरे के उस बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे सिर्फ यह बयान देते रहते हैं कि सावरकर का अपमान उनकी पार्टी नहीं सहेगी लेकिन कांग्रेस के नेता बार-बार सावरकर का अपमान करते रहते हैं। देशपांडे ने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे में हिम्मत है तो महा विकास आघाडी गठबंधन से बाहर आकर दिखाएं।

 

Created On :   27 March 2023 2:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story