महाआघाडी सरकार में श्रेय लेने में न पिछड़े कांग्रेस, प्रभारी ने मंत्रियों को दी सीख 

Congress in-charge taught to ministers, Should not backward in taking credit of Mahaghadi government
महाआघाडी सरकार में श्रेय लेने में न पिछड़े कांग्रेस, प्रभारी ने मंत्रियों को दी सीख 
महाआघाडी सरकार में श्रेय लेने में न पिछड़े कांग्रेस, प्रभारी ने मंत्रियों को दी सीख 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की तीन दलों की सरकार में कांग्रेस कहीं दिखाई नहीं देती। कांग्रेस कार्यकर्ताओं-नेताओं की इस शिकायत को पार्टी ने संज्ञान में लिया है। गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पार्टी प्रभारी एचके पाटील ने कहा कि कांग्रेस भी इस सरकार में शामिल है, इस लिए सरकार के कामों का श्रेय पार्टी को भी मिलना चाहिए। इस दौरान पाटील ने अपने मंत्रियों को हिदायत दी कि पार्टी विधायकों की समस्याएं हल सुने।  

विधानभवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में हुई कांग्रेस विधायकों-मंत्रियों की बैठक में यह बात सामने आई कि इस सरकार में कांग्रेस श्रेय लेने में पिछड़ रही है। सूत्रों के अनुसार इस दौरान पाटील ने कहा कि कैबिनेट का फैसला सामूहिक होता है, इस लिए इसका श्रेय तीनों दलों को मिलना चाहिए। कांग्रेस के मंत्री अच्छा काम कर रहे हैं पर हम सरकार के अच्छे कार्यों का श्रेय लेने में पिछड़ रहे हैं। ऐसा न हो कि सरकार के काम-काज का पूरा श्रेय कोई और ले जाए। उन्होंने कहा कि पार्टी विधायकों का कहना है कि इस सरकार में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस लिए पार्टी के मंत्री उनकी समस्य़ाओं का निराकरण करें। 

किसान आंदोलन के समर्थन में प्रस्ताव पारित

इस दौरान दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बाला साहेब थोरात ने कहा कि केंद्र सरकार ने बहुमत के बल पर किसान विरोधी कानून बनाया है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में किसान आंदोलन के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में पीडब्लूडी मंत्री अशोक चव्हाण, मदत व पुनर्वसनमंत्री विजय वड्डेटीवार, ऊर्जा मंत्री डॉ. नितीन राऊत, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, विधान परिषद में गटनेता शरद रणपिसे, सह प्रभारी आशिष दुआ व सांसद कुमार केतकर आदि मौजूद थे। 


 

Created On :   3 Dec 2020 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story