भाजपा उम्मीदवार की नामांकन वापसी के लिए फडणवीस से मिले कांग्रेस नेता

Congress leader meets Fadnavis for withdrawal of nomination of BJP candidate
भाजपा उम्मीदवार की नामांकन वापसी के लिए फडणवीस से मिले कांग्रेस नेता
 विधान परिषद उपचुनाव  भाजपा उम्मीदवार की नामांकन वापसी के लिए फडणवीस से मिले कांग्रेस नेता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस से मिलकर विधान परिषद की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार संजय केनेकर का नामांकन वापस लेने का आग्रह किया। जिससे उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ प्रज्ञा सातव निर्विरोध निर्वाचित हो सके। प्रज्ञा कांग्रेस के दिवंगत पूर्व सांसद राजीव सातव की पत्नी हैं। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और विधानमंडल में कांग्रेस के विधायक दल नेता तथा राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात ने फडणवीस के साथ अलग-अलग मुलाकात की। बैठक में थोरात के साथ प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल परब भी मौजूद थे। थोरात ने कहा कि विधान परिषद में कांग्रेस के सदस्य रहे शरद रणपिसे के निधन से रिक्त हुई सीट पर 29 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। सदन के किसी सदस्य के निधन से रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव होता है तो उस उपचुनाव में जिस पार्टी के पास पहले सीट रहती है उसी दल को वह सीट देने की परंपरा रही है। इसलिए मैंने फडणवीस से मिलकर भाजपा उम्मीदवार केनेकर का पर्चा वापस लेने का आग्रह किया है। इस दौरान फडणवीस और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने मुझसे कहा कि वे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा के बाद फैसला करेंगे। उपचुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 नवंबर है। 

यदि भाजपा अपने उम्मीदवार का नामांकन वापस ले लेगी तो उपचुनाव निर्विरोध हो जाएगा। फडणवीस से कांग्रेस के नेताओं के अलग-अलग मिलने के सवाल पर थोरात ने कहा कि पटोले को मुंबई के बाहर जाना था। उनके परिवार में विवाह समारोह है। उन्हें फडणवीस को विवाह का निमंत्रण पत्र भी देना था। इसलिए मैंने उनसे कहा कि आप निमंत्रण कार्ड देने के लिए आने वाले हैं तो आप भी भाजपा उम्मीदवार का नामांकन वापस लेने के लिए आग्रह कर दीजिए। इसलिए वे फडणवीस से दोपहर में मिलने पहुंचे थे। फडणवीस से आग्रह करने के लिए राकांपा की ओर से किसी नेता के साथ न आने के सवाल पर थोरात ने कहा कि मैंने राकांपा के  अध्यक्ष तथा जलसंसाधन मंत्री जयंत पाटील को इस बैठक के बारे में बताया था लेकिन पाटील जलसंसाधन विभाग की बैठक के चलते यहां पर पहुंच नहीं सके। वहीं दोपहर में फडणवीस से मिलने के बाद पटोले ने कहा कि मैंने उनसे उपचुनाव निर्विरोध कराने का आग्रह किया है। 

Created On :   18 Nov 2021 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story