- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विवेक ओबेराय के घर पर बेंगलुरु...
विवेक ओबेराय के घर पर बेंगलुरु पुलिस के छापे के बाद गृहमंत्री से मिले कांग्रेस नेता, दोहराई भाजपा और ड्रग्स कनेक्शन के जांच की मांग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बेंगलुरु ड्रग्स मामले में फिल्म अभिनेता विवेक ओबेराय के घर पर कर्नाटक पुलिस की छापेमारी के बाद प्रदेश कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा के ड्रग्स कनेक्शन के जांच की मांग की है। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने प्रदेश के गृहमंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात कर मामले की जांच की मांग दोहराई। गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि यदि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) इस मामले की जांच नहीं करती है तो मुंबई पुलिस जांच करेगी। गृहमंत्री देशमुख से मुलाकात के बाद सावंत ने कहा कि ड्रग्स कनेक्शन बेहद गंभीर मामला है। विवेक ओबेराय के भाजपा से घनिष्ठ संबंध हैं। वे भाजपा के स्टार प्रचारक रह चुके हैं। इसके पहले ड्रग्स कनेक्शन की जांच के लिए राज्य सरकार की तरफ से राष्ट्रीय जांच एजेंसी से निवेदन किया गया था। लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस जांच एजेंसी पर दबाव है। सावंत के अनुसार गृहमंत्री देशमुख ने हमें आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार एक बार फिर एनसीबी से इस मामले की जांच का आग्रह करेगी। यदि उन्होंने जांच नहीं की तो मुंबई पुलिस मामले की जांच करेगी।
सावंत ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी को भाजपा के ड्रग्स कनेक्शन से जुड़े सबूत सौपे गए थे। लेकिन एनसीबी ने अभी तक इस मामले में कोई जांच नहीं की। इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म बनाने वाले व्यक्ति का भी नाम था। इस फिल्म निर्माता की जांच करने की मांग भाजपा नेता सुब्रम्हण्यम स्वामी ने भी की थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि ड्रग्स कनेक्शन को लेकर बेंगलुरु पुलिस ने मुंबई आकर विवेक ओबेराय के घर पर छामा मारा लेकिन एनसीबी को जांच करने का वक्त नहीं मिला।
गौरतलब है कि बेंगलुरु ड्रग्स मामले के आरोपी आदित्य अल्वा अभिनेता विवेक ओबेराय के साले हैं। अल्वा की तलाश में बेंगलुरु पुलिस ने गुरुवार को विवेक के घर पर छापा मारा था।
Created On :   16 Oct 2020 8:54 PM IST