संपत्ति विवाद में कांग्रेस नेता की हत्या - चाचा ने दागी गोली

Congress leader murdered in property dispute - uncle shot dead
संपत्ति विवाद में कांग्रेस नेता की हत्या - चाचा ने दागी गोली
संपत्ति विवाद में कांग्रेस नेता की हत्या - चाचा ने दागी गोली

डिजिटली डेस्क जबलपुर । यहां गोहलपुर थाना अंतर्गत अमखेरा में एक ही परिवार के सदस्यों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि चाचा ने भतीजे पर गोली दाग दी जिससे उसकी मौत हो गई ।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । मृतक भरत कुशवाहा कांग्रेस नेता बताया जा रहा है जो पार्षद का चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहा था । पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दोनों के बीच पहले भी विवाद हुआ था दोनों के बीच आज फिर विवाद हुआ और विवाद पर मृतक के चाचा ने दस पर गोली दाग दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया ।  मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को तुरंत निजी अस्पताल पहुंचायाअस्पताल में इलाज मिलने के पूर्व ही भरत की मौत हो चुकी थी । 
पुराना है विवाद
मालगुजार परिसर में रहने वाले कुशवाहा परिवार में दो भाइयों के बीच पारिवारिक सम्पत्ति को लेकर पिछले कई दिनों से संपत्ति का यह विवाद चल रहा था । परिवार के बुजुर्गों  समझाईश देकर इनके विवाद को शांत करा देते थे । शुक्रवार की सुबह भी इसी बात को लेकर बुजुर्ग राजाराम कुशवाहा और उसके सगे भतीजे भरत कुशवाहा के बीच बहस हुई । यह बहसइतनी बढ़ी कि राजाराम कुशवाहा ने भरत कुशवाहा के ऊपर गोली दाग दी । 
 

Created On :   1 Nov 2019 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story