- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना-कनेक्टिविटी की समस्या के...
कोरोना-कनेक्टिविटी की समस्या के चलते लता दीदी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके नेता
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत रत्न लगा मंगेशकर के अंतिम संस्कार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं-मंत्रियों के मौजूद न रहने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को सफाई दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंत्री बाला साहेब थोरात, अशोक चव्हाण, अमित देशमुख कोरोना से संक्रमित होने की वजह से लता दीदी के अंतिम दर्शन के लिए मौजूद नहीं रह सके। मेरी बहन की सास का भी निधन हो गया था, इस लिए मैं वहां गया था। हमारे मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप अंतिम संस्कार में मौजूद थे। पटोले ने कहा कि मुंबई के पालकमंत्री असलम शेख और स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड भी मुंबई से बाहर होने की वजह से शिवाजी पार्क नहीं पहुंच सकी। कनेक्टिवटी की समस्या होने के कारण हमारे नेता अंतिम दर्शन के लिए नहीं पहुंच सके थे। आज मैं उनके घर जा रहा हूं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की सभी तहसील कांग्रेस कमेटियों को कहा गया है कि वे सभी जगहों पर लता दीदी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम रखें। उन्होंने कहा कि लता दीदी कांग्रेसी परिवार से थे। उनका योगदान महान है। पुणे में भाजपा नेता किरीट सोमैया पर हमले के सवाल पर पटोले ने कहा कि मैं हिंसा का समर्थन नहीं करता। ओबीसी आरक्षण की बाबत उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। मंगलवार को इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में चर्चा होगी। गौरतलब है कि स्वर कोकिला के तौर पर विख्यात सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर का लंबी बीमारी के बाद रविवार की सुबह करीब 8.10 बजे निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई पहुंचे थे।
Created On :   7 Feb 2022 7:49 PM IST