- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Congress MLA joined NCP instead BJP, pawar said- More will be join
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा नहीं राकांपा में शामिल हो गए कांग्रेस विधायक, अजित पवार ने कहा - अभी कई होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा में इंट्री नहीं मिलने के बाद पढंरपुर के कांग्रेस विधायक भारत भालके सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस में शामिल हो गए। इस दौरान शहापुर से शिवसेना के पूर्व विधायक दौलत दरोडा भी राकांपा में शामिल हुए। राकांपा नेता अजित पवार ने दावा किया है कि शिवसेना-भाजपा के कई नेता हमारे साथ आएंगे। अजित ने दावा किया कि इस बार कांग्रेस-राकांपा आघाडी 175 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि कई लोग पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं, हमें उसकी चिंता नहीं है। काटे से काटा निकाला जाता है। इस खेल की शुरुआत उन्होंने की है खत्म हम करेंगे। इसके पहले भालके के भाजपा में शामिल होने की चर्चा थी। सोमवार को ही गरवारे क्लब में हुए भाजपा के भर्ती समारोह में भालके भाजपा में शामिल नहीं हुए। कुछ समय बाद शाम को उन्होंने राकांपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। कांग्रेस-राकांपा मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। समझा जा रहा है कि कांग्रेस की सहमति के बाद राकांपा ने भालके को अपने साथ लिया है।
आदित्य के सामने उम्मीदवार उतारने मित्र दलों से चर्चा
वरली से शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारने की बाबत अजित ने कहा कि इस बारे में मित्र दलों से चर्चा कर फैसला लिया जाएगा। गौरतलह है कि कांग्रेस-राकांपा गठबंधन में यह सीट राकांपा के पास है। उन्होंने कहा कि सुप्रिया सुले के उपचुनाव में शिवसेना ने उनका समर्थन किया था लेकिन वह पंच वार्षिक चुनाव नहीं था। राकांपा नेता ने बताया कि आघाडी का एलान 2 अक्टूबर को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में किया जाएगा। सातारा उपचुनाव की बाबत अजित ने कहा कि राकांपा की स्थापना से यह सीट पर राकांपा चुनाव लड़ती रही है। फिलहाल इस सीट पर कांग्रेस की तरफ स पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के चुनाव लड़ने की चर्चा है। यदि वे चुनाव नहीं लड़े तो राकांपा अपना उम्मीदवार खड़े करेगी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सिक्किम में बीजेपी ने लगाई सेंध, डेमोक्रेटिक फ्रंट के 10 विधायक बीजेपी में शामिल
दैनिक भास्कर हिंदी: चंद्रकांत पाटील के कारण भाजपा में शामिल नहीं हो पाए राणे
दैनिक भास्कर हिंदी: तावड़े का दावा - एनसीपी के घोषणा पत्र में मोदी सरकार की तारीफ, शिंदे को नहीं दिया कोई न्यौता, नावेद अंतुले शिवसेना में शामिल
दैनिक भास्कर हिंदी: कई दलों के बड़े नेता खिलाएंगे कमल, सीएम बोले आगे-आगे देखो अब होता है क्या