भाजपा नहीं राकांपा में शामिल हो गए कांग्रेस विधायक, अजित पवार ने कहा - अभी कई होंगे शामिल

Congress MLA joined NCP instead BJP, pawar said- More will be join
भाजपा नहीं राकांपा में शामिल हो गए कांग्रेस विधायक, अजित पवार ने कहा - अभी कई होंगे शामिल
भाजपा नहीं राकांपा में शामिल हो गए कांग्रेस विधायक, अजित पवार ने कहा - अभी कई होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा में इंट्री नहीं मिलने के बाद पढंरपुर के कांग्रेस विधायक भारत भालके सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस में शामिल हो गए। इस दौरान शहापुर से शिवसेना के पूर्व विधायक दौलत दरोडा भी राकांपा में शामिल हुए। राकांपा नेता अजित पवार ने दावा किया है कि शिवसेना-भाजपा के कई नेता हमारे साथ आएंगे। अजित ने दावा किया कि इस बार कांग्रेस-राकांपा आघाडी 175 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि कई लोग पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं, हमें उसकी चिंता नहीं है। काटे से काटा निकाला जाता है। इस खेल की शुरुआत उन्होंने की है खत्म हम करेंगे। इसके पहले भालके के भाजपा में शामिल होने की चर्चा थी। सोमवार को ही गरवारे क्लब में हुए भाजपा के भर्ती समारोह में भालके भाजपा में शामिल नहीं हुए। कुछ समय बाद शाम को उन्होंने राकांपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। कांग्रेस-राकांपा मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। समझा जा रहा है कि कांग्रेस की सहमति के बाद राकांपा ने भालके को अपने साथ लिया है। 

आदित्य के सामने उम्मीदवार उतारने मित्र दलों से चर्चा

वरली से शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारने की बाबत अजित ने कहा कि इस बारे में मित्र दलों से चर्चा कर फैसला लिया जाएगा। गौरतलह है कि कांग्रेस-राकांपा गठबंधन में यह सीट राकांपा के पास है। उन्होंने कहा कि सुप्रिया सुले के उपचुनाव में शिवसेना ने उनका समर्थन किया था लेकिन वह पंच वार्षिक चुनाव नहीं था। राकांपा नेता ने बताया कि आघाडी का एलान 2 अक्टूबर को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में किया जाएगा। सातारा उपचुनाव की बाबत अजित ने कहा कि राकांपा की स्थापना से यह सीट पर राकांपा चुनाव लड़ती रही है। फिलहाल इस सीट पर कांग्रेस की तरफ स पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के चुनाव लड़ने की चर्चा है। यदि वे चुनाव नहीं लड़े तो राकांपा अपना उम्मीदवार खड़े करेगी।   
 

Created On :   30 Sept 2019 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story