- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विपक्ष के निशाने पर भाजपा समर्थक...
विपक्ष के निशाने पर भाजपा समर्थक एक्ट्रेस पायल रोहतगी, शिवाजी को बताया शूद्र, बाद में मांगी माफी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा समर्थक मानी जाने वाली फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी के एक ट्वीट पर कांग्रेस व राकांपा ने गहरा एतराज जताया है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने सोमवार को कहा कि पायल ने छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया है। हालांकि पायल ने बाद में टविट पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि मैंने सिर्फ शिवाजी महाराज के बारे में जानकारी मांगी थी। उन्होंने अपने ट्वीट के लिए माफी मांग ली।
शिवाजी महाराज को लेकर किए ट्वीट पर विवाद
अक्सर भाजपा के समर्थन में सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले पायल ने शिवाजी महाराज को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पायल ने महाराष्ट्र के आराध्य देव का अपमान किया है। भाजपा की विचारधारा वाली पायल का कहना है कि शिवाजी महाराज शूत्र थे, इस लिए उनका राज्याभिषेक करने से मना कर दिया गया था। सावंत ने कहा कि कुछ लोग पायल का इस्तेमाल कर रहे हैं।
पायल के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाईः चव्हाण
राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने मुंबई पुलिस उपायुक्त को ज्ञापन देकर पायल रोहतगी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। राकांपा युवक कांग्रेस के महासचिव सुरज चव्हाण के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे को ज्ञापन सौपा। चव्हाण ने कहा कि पायल ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य किया है।
क्या है ट्वीट
अपने विवादित ट्वीट को लेकर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री रोहतगी ने सोमवार को ट्वीट किया कि ‘शिवाजी महाराज मूल रुप से क्षत्रिय नहीं थे। उनका जन्म एक शूत्र किसान के यहां हुआ था। पवित्र सूत्र संस्कार और पुनर्विवाह द्वारा उन्हें क्षत्रिय बनाया गया ताकी वे राज बन सके। इस लिए लोग अपनी योग्यता के बल पर एक वर्ण से दूसरे वर्ण में जा सकते हैं। कोई जातिवाद नहीं’
Created On :   3 Jun 2019 8:59 PM IST