कांग्रेस ने फडणवीस की तलवार लहराती तस्वीर की पोस्ट - एफआईआर दर्ज करने की मांग

Congress posts sword waving picture of Fadnavis - Demands registration of FIR
कांग्रेस ने फडणवीस की तलवार लहराती तस्वीर की पोस्ट - एफआईआर दर्ज करने की मांग
तलवार पर महाभारत कांग्रेस ने फडणवीस की तलवार लहराती तस्वीर की पोस्ट - एफआईआर दर्ज करने की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की राजनीति में तलवार पर तकरार जारी है। युवा कांग्रेस के नेता सूरज ठाकुर ने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसमें वे एक मंच से तलवार लहराते नजर आ रहे हैं। ठाकुर ने अब मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे से मांग की है कि फडणवीस के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। बता दें कि सोमवार को ही कांग्रेसी मंत्रियों असलम शेख और वर्षा गायकवाड के खिलाफ सार्वजनिक मंच से तलवार लहराने के मामले में आर्म्स एक्ट और मुंबई पुलिस कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढी को भी आरोपी बनाया गया है। प्रतापगढी के स्वागत में ही मुंबई के बांद्रा इलाके में कार्यक्रम हुआ था। भाजपा नेता मोहित कंबोज भारतीय ने अपने खिलाफ इसी तरह दर्ज किए गए मामले का हवाला देते हुए मुंबई पुलिस को कांग्रेसी मंत्रियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की थी। अब ठाकुर का कहना है कि कानून सबके लिए समान है। उन्हें सोशल मीडिया के जरिए ही देवेंद्र फडणवीस की तस्वीर मिली है जिसमें वे हवा में तलवार लहराते नजर आ रहे हैं। मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे से मेरी अपील है कि फडणवीस के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। ठाकुर ने कहा कि वे व्यक्तिगत तौर पर भी पांडे से मुलाकात कर मामले में कार्रवाई की मांग करेंगे और पुलिस अगर कार्रवाई नहीं करती तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। 

 

Created On :   29 March 2022 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story