- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जगह...
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जगह स्टीयरिंग कमेटी का गठन, वासनिक-पांडे और पाटील को मिला स्थान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को पार्टी के नए अध्यक्ष के रुप में पदभार संभालने के बाद एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने पार्टी की प्रमुख निर्णय लेने वाली संस्था कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की जगह कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी अब सीडब्ल्यूसी की जगह पर काम करेगी। नवगठित स्टीयरिंग कमेटी में गांधी परिवार के सदस्यों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कुल 47 वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया है। इस कमेटी में महाराष्ट्र के मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे और रजनी पाटील के अलावा मध्यप्रदेश से पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी इसमें शामिल है। खास बात यह है कि कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले जी-23 ग्रुप के अहम सदस्यों में शामिल रहे वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा को भी स्टीयरिंग कमेटी में स्थान दिया गया है। जबकि पार्टी के अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर को नए कमेटी में स्थान नहीं दिया गया है। पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने से पहले आज सुबह ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
Created On :   26 Oct 2022 10:39 PM IST