कांग्रेस का सीएम से सवाल - रिवर एंथम से कितनी नदियां हुई प्रदूषण मुक्त

Congress question to CM - How many rivers become pollution free from River Antham
कांग्रेस का सीएम से सवाल - रिवर एंथम से कितनी नदियां हुई प्रदूषण मुक्त
कांग्रेस का सीएम से सवाल - रिवर एंथम से कितनी नदियां हुई प्रदूषण मुक्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस ने प्रदेश में नदियों के प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है। रविवार को पार्टी प्रवक्ता सचिन सावंत ने सवाल पूछा कि रिवर एंथम (नदी गान) से राज्य की कौन से नदी प्रदूषण मुक्त हुई है। सावंत ने केहा कि आषाढी यात्रा शुरू होने वाली है। ऐसी स्थिति में देहू नगर की इंद्रायणी नदी में हजारों मछलियां मृत अवस्था में पाई गई हैं। इससे इंद्रायणी नदी की पवित्रता को लेकर धोखा पैदा हो गया है। सावंत ने कहा कि मुख्यमंत्री रिवर एंथम के नाम पर गाना गाने की बजाय नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए ठोस कदम उठाए होते तो आज यह नौबत नहीं आती। उन्होंने कहा कि आषाढी यात्रा के मौके पर लाखों वारकरी इंद्रायणी नदी में स्नान करते हैं। लेकिन नदी में गंदा और रासायनिक पानी छोड़े जाने से नदी की पवित्रता को खतरा पैदा हो गया है।

कांग्रेस प्रवक्ता सावंत ने मुख्यमंत्री से पूछा सवाल 

सावंत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने रिवर एंथम के नाम पर प्रदेश के वरिष्ठ अफसरों और मंत्रियों को संगीत की ताल पर नचाया था। इस पर स्पष्टीकरण देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने नदियों के बारे में स्वयंसेवी संस्थाओं को साथ लेकर रिवर एथॉरिटी स्थापित करने का दावा किया था लेकिन पता नहीं इसका क्या हुआ।

 

Created On :   10 Jun 2019 3:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story