PM बनने की क्षमता नहीं, 2019 में चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं : नीतीश
डिजिटल डेस्क, पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि वो 2019 में प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार नहीं है। उनमें अभी पीएम बनने की क्षमता नहीं है। नीतीश ने विपक्ष की एकता और रणनीति को लेकर भी बयान दिया। नीतीश ने कहा कि हमने राहुल गांधी से कहा है कि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है, अपना एजेंडा तय करे।राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ गठबंधन बनाने से कुछ नहीं होगा। सिर्फ एकता की बात करने से काम नहीं चलेगा। राष्ट्रपति चुनाव की राजनीति में किसानों का मुद्दा दब गया। लेकिन अहम मुद्दे पीछे नहीं छूटने चाहिए। नीतीश कुमार ने बिहार में महागठबंधन में दरार की बातों का भी खंडन किया।
वहीं नीतीश कुमार ने जीसएटी का समर्थन करते हुए कहा कि इस पर यूपीए के समय से ही काम हो रहा है, हम पहले भी इसका समर्थन करते थे। जीएसटी से टैक्स चोरों पर लगाम लगेगी।
Created On :   3 July 2017 2:22 PM IST