फिर फिसली दानवे की जुबान, उधर कांग्रेस ने बोला हमला 

Congress slams BJP on the statement of State President Raosaheb Danve
फिर फिसली दानवे की जुबान, उधर कांग्रेस ने बोला हमला 
फिर फिसली दानवे की जुबान, उधर कांग्रेस ने बोला हमला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रावसाहेब दानवे पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा है कि अगर पार्टी में शर्म बची है, तो उन्हें तुरंत अध्यक्ष पद से हटाए। महाराष्ट्र कांग्रेस समिति के महासचिव और प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि शहीदों को आतंकी बोलने वाला और अन्नदाता किसानों को साले बोलकर अपमानित करने वाला दानव ही हो सकता है मानव नहीं। 

कांग्रेस नेता सावंत ने कहा कि सैनिकों का अपमान भाजपा की परंपरा हो गई है। नरेंद्र मोदी ने भी यह कहते हुए सैनिकों का अपमान किया था कि व्यापारी सैनिकों से ज्यादा खतरा उठाते हैं। भाजपा विधायक प्रशांत परिचाकर ने भी सैनिकों के बारे में बेहद आपत्तिनक बयान दिया था। रावसाहेब का व्यक्तित्व भी भाजपा की दानव संस्कृति से मिलता जुलता है। इससे पहले भी उन्होंने मतदाताओं को पैसे देने की बात कही थी। इसलिए देश की जनता ही भाजपा का अंत करेगी। दरअसल सोलापुर में हुई विजय संकल्प रैली के दौरान भाषण देते हुए दानवे ने कह दिया था कि पाकिस्तान ने हमारे 40 आतंकियों को मारा इससे देश में जबरदस्त नाराजगी थी।

Created On :   25 March 2019 10:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story