कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कहा- ऑनलाइन पंजीकरण की शर्त को करो ख़त्म 

Congress State President Nana Patole wrote a letter to the Chief Minister
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कहा- ऑनलाइन पंजीकरण की शर्त को करो ख़त्म 
कपास और धान खरीद केंद्र शुरू करें! कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कहा- ऑनलाइन पंजीकरण की शर्त को करो ख़त्म 

डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि भारी बारिश की वजह से  राज्य के किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ख़ास कर सोयाबीन, अरहर, उड़द , मूंग, मक्का जैसी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं। इनमें से कुछ जिलों में किसानों ने कड़ी मेहनत से कपास और धान की थोड़ी सी फसल बचाई है लेकिन सरकारी खरीद केंद्र नहीं खुलने से निजी व्यापारियों द्वारा लूटपाट की जा रही है।  पटोले ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर मांग की है कि सरकार पर्याप्त संख्या में कपास और धान खरीद केंद्र शुरू करें ताकि  किसानों की निजी व्यापारियों की लूट से बचाया जा सके। पटोले ने कहा कि प्राकृतिक संकट से फसल को बचाने वाले किसानों को राज्य सरकार की उदासीनता का सामना करना पड़ रहा है।  सरकार ने अभी तक पर्याप्त संख्या में कपास और धान खरीद केंद्र शुरू नहीं किए हैं, इसलिए किसानों को मज़बूरी में अपनी उपज निजी व्यापारियों को बेचनी पड़ रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि धान खरीदी के लिए ऑनलाइन पंजीयन की शर्त से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।  दूरदराज के आदिवासी क्षेत्रों में कई किसान ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा सके हैं । इसलिए उनका माल अभी तक नहीं खरीदा गया है। इसके चलते सरकार को ऑनलाइन पंजीकरण की शर्त को रद्द करते हुए तत्काल खरीदी केंद्र शुरू करनी चाहिए ताकि संकट में फंसे किसानों को राहत मिल सके ।

Created On :   29 Oct 2022 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story