महागठबंधन में दस छोटे दलों को साथ लाना चाहती है कांग्रेस- कुछ सीटों पर राकांपा से पेंच फंसा

Congress wants to alliance with 10 small parties for Maha Sangathan
महागठबंधन में दस छोटे दलों को साथ लाना चाहती है कांग्रेस- कुछ सीटों पर राकांपा से पेंच फंसा
महागठबंधन में दस छोटे दलों को साथ लाना चाहती है कांग्रेस- कुछ सीटों पर राकांपा से पेंच फंसा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन बनाने में जुटी कांग्रेस राज्य में दस छोटे दलों को साथ लाना चाहती है। कांग्रेस-राकांपा के बीच अभी भी कुछ सीटों को लेकर सहमति नहीं बन सकी है। हमारी बातचीत चल रही है। जल्द ही सब फाईनल हो जाएगा। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कही।सोमवार को मुंबई कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पुणे लोकसभा सीट को लेकर राकांपा के साथ चर्चा चल रही है। अभी तक हम कुछ सीटों पर सहमत नहीं हो सके हैं। उन्होंने कहा कि राकांपा के अलावा हम 10 छोटे दलों को भी अपने साथ लाना चाहते हैं। भारिप बहुजन महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर को भी हम अपने साथ लाना चाहते हैं।

2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 26 और राकांपा ने 22 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। यह पूछे जाने पर कि इस बार कांग्रेस-राकांपा के बीच सीट बंटवारे का क्या फार्मूला होगा? चव्हाण ने इस सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया। बता दें कि इस बार राकांपा ने लोकसभा की आधी सीटों पर दावा किया है। राकांपा चाहती है कि दोनों पार्टियां बराबर-बराबर यानि 24-24 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी वाई पाटील के राकांपा में शामिल होने के सवाल पर चव्हाण ने कहा कि उन्होंने अपनी इच्छा से राकांपा का रास्ता चुना है, लेकिन यह बात हमें अच्छी नहीं लगी है। बिहार व त्रिपुरा के राज्यपाल रह चुके डी वाई पाटील रविवार को पुणे में राकांपा का सदस्यता ग्रहण कर ली थी।  

 

Created On :   24 Dec 2018 4:34 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story