कांग्रेस के 561 प्रदेश प्रतिनिधि चुनेंगे नया पार्टी अध्यक्ष, अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान

Congresss 561 state representatives will choose the new party president, vote for the presidents post
कांग्रेस के 561 प्रदेश प्रतिनिधि चुनेंगे नया पार्टी अध्यक्ष, अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान
चुनाव कांग्रेस के 561 प्रदेश प्रतिनिधि चुनेंगे नया पार्टी अध्यक्ष, अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए महाराष्ट्र में 561 प्रदेश प्रतिनिधि अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। सोमवार को दादर स्थित प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय तिलक भवन में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। तिलक भवन में प्रदेश प्रतिनिधियों के मतदान के लिए तीन बूथ बनाए गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में दो उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर मैदान में हैं। इस चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव निर्णय अधिकारी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री पल्लम राजू, सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी दिनेश कुमार, विधायक कृष्णा पुनिया और नरेंद्र रावत मतपेटी लेकर मुंबई में पहुंच गए हैं। रविवार को इन लोगों ने तिलक भवन में जाकर मतदान केंद्रों का जायजा लिया। इस चुनाव में मतदान के लिए प्रदेश प्रतिनिधियों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से बारकोड आधारित पहचान पत्र दिए गए हैं। इस पहचान पत्र के अलावा मतदान कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और बैंक पासबुक में से कोई एक पहचान पत्र को दिखाने के बाद मतदान किया जा सकेगा। प्रदेश चुनाव निर्णय अधिकारी राजू ने मतदताओं से बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर मतदान करने का आह्वान किया है। 
 

Created On :   16 Oct 2022 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story