उग्र आंदोलन के पीछे है कांग्रेस का हाथ, आठवले का विपक्ष पर बड़ा निशाना

Congresss hand is behind the furious movement, Athawales big target on the opposition
उग्र आंदोलन के पीछे है कांग्रेस का हाथ, आठवले का विपक्ष पर बड़ा निशाना
अग्निवीरों उग्र आंदोलन के पीछे है कांग्रेस का हाथ, आठवले का विपक्ष पर बड़ा निशाना

डिजिटल डेस्क, अमरावती। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि देशभर में अग्निपथ योजनाओं को लेकर जगह-जगह आंदोलन हो रहे हैं। आंदोलन कर अपनी बात रखना ठीक है, लेकिन आगजनी की घटनाएं ठीक नहीं हैं। इन घटनाओं को विपक्ष के साथ ही कांग्रेस को रोकना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। युवाओं के आंदोलन के पीछे कांग्रेस का हाथ है। मामले की जांच होनी चाहिए। भले ही आंदोलन का नेतृत्व किसी पार्टी विशेष ने नहीं किया है। रविवार को विश्राम गृह में स्पष्ट किया कि वे इस मामले में सरकार के साथ हैं। 

रोजगार के लिए अच्छा अवसर
उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं को रोजगार देने के लिए अच्छा अवसर है। भारतीय थल सेना, वायु सेना और जल सेना में युवाओं को 4 साल के लिए रोजगार मिलने के साथ ही उनको बाद में एकमुश्त रकम मिलेगी। इतना ही नहीं इन युवाओं के लिए आगे नौकरी हेतु 10 फीसदी आरक्षण भी रखा गया है।

मांग पर बदलाव का विचार
युवाओं की मांग पर योजना में बदलाव का विचार है। विरोध करने वालों को चर्चा कर इस तरह के आंदोलन को रोकना चाहिए। इन घटनाओं में आग लगाने वालों पर मामले दर्ज हुए हैं। युवाओं का ऐसा विरोध पहले नहीं देखा। यदि मामले को लेकर आपत्ति है तो सरकार से बात करनी चाहिए।

Created On :   19 Jun 2022 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story