- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पीएमसी घोटाले के तार नेताओं से...
पीएमसी घोटाले के तार नेताओं से जुड़े, तोहफे में दिए घर, कुछ ठिकानों पर छापेमारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पंजाब और महाराष्ट्र (पीएमसी) बैंक घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को भी छापेमारी की। यह छापेमारी मामले में गिरफ्तार हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के गिरफ्तार अध्यक्ष राकेश वाधवान और उसके बेटे सारंग वाधवान के करीबियों के दो ठिकानों पर की गई। अधिकारियों ने मुंबई से सटे अलीबाग इलाके में ढाई एकड़ में फैले एक 22 कमरों वाले घर में भी छापेमारी की है। ईडी यह संपत्ति जब्त करने की तैयारी कर रही है। 4355 करोड़ रुपए के इस घोटाले के तार नेताओं से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं। छानबीन में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने कई नेताओं को राज्य के मंहगे इलाकों में तोहफे के रुप में घर दिए हैं। हालांकि एचडीआईएल के मालिकों से तोहफे लेने वाले नेता कौन हैं ईडी ने फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया है। ईडी मालदीव में खड़ी वाधवान की याच (नाव) और जहाज के बारे में भी पता लगा है उन्हें भी जब्त किए जाने की तैयारी चल रही है। ईडी ने एचडीआईएल और पीएमसी बैंक के पदाधिकारियों की गहने, गाड़ियां समेत कई मंहगी संपत्तियां पहले ही जब्त कर चुकी है। साथ ही आरोपियों से जुड़े बैंक खाते भी सील कर दिए गए हैं। इसके अलावा मामले की छानबीन कर रही आर्थिक अपराध शाखा ने भी आरोपियों की करीब 3500 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त की हैं।
यस बैंक ने की पुलिस से शिकायत
सोशल मीडिया पर बैंक की आर्थिक स्थिति खराब होने की शेयर की जा रही खबरों से परेशान यस बैंक की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। मुंबई पुलिस के साइबर सेल में दी गई लिखित शिकायत में मांग की गई है कि उन लोगों के बारे में पता लगाया जाए जिन्होंने इस तरह की झूठी खबर तैयार कर प्रचारित की। बैंक की ओर से मांग की गई है कि मामले की छानबीन के लिए एक टीम बनाई जाए।
Created On :   7 Oct 2019 9:10 PM IST