चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला, चार गिरफ्तार

Considered a thief and beaten to death, four arrested
चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला, चार गिरफ्तार
चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला, चार गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे जिले के भाईंदर इलाके में कुछ लोगों ने चोर समझकर एक 24 वर्षीय युवक की पीट पीटकर जान ले ली। वारदात शनिवार तड़के हुई। मामले में नवघर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक उसे जानकारी मिली थी कि नवघर इलाके के शंकर नारायण महाविद्यालय के सामने महानगर पालिका के मैदान में एक व्यक्ति बेसुध अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति की पहचान सूरजभान सोनी के रूप में की। सोनी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। पुलिस उसे तुरंत अस्पताल ले गई लेकिन दाखिल करने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि सोनी रात साढ़े तीन बजे के करीब कुछ युवकों को इलाके की श्मशान भूमि के पास बैठा हुआ दिखा तो उसे चोर समझा गया।

इंदिरा नगर में रहने वाले 19 से 22 साल की उम्र के आरोपी सोनी को पकड़कर मैदान में लाए, जहां उसकी लात घूंसों और लकड़ी से बुरी तरह पिटाई की गई। आरोपियों ने बताया कि सोनी के साथ उन्होंने एक और व्यक्ति को देखा था जिस पर मोबाइल चोरी का आरोप था, इसलिए उन्हें लगा कि सोनी भी चोरी के इरादे से वहां बैठा हुआ है। पुलिस के मुताबिक सोनी पहले भाईंदर इलाके में रहता था, लेकिन फिलहाल वह मुंबई के गोरेगांव इलाके में अपने एक रिश्तेदार के यहा रह रहा था। वह भाइंदर किसलिए आया था, पुलिस इसकी जानकारी इकठ्ठा कर रही है।  

 

Created On :   7 March 2021 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story