संजय राऊत बोलेे - महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद मामले में मुझ पर बेलगाम में हमले की साजिश 

Conspiracy to attack me in Belgaum in Maharashtra-Karnataka border dispute case: Sanjay Raut
संजय राऊत बोलेे - महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद मामले में मुझ पर बेलगाम में हमले की साजिश 
आरोप संजय राऊत बोलेे - महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद मामले में मुझ पर बेलगाम में हमले की साजिश 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर कथित भड़काऊ भाषण देने के मामले में कर्नाटक के बेलगाम की अदालत से समन जारी होने पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राऊत ने बड़ा दावा किया है। सोमवार को राऊत ने कहा कि मुझे  कानूनी लड़ाई में फंसाकर मुझपर बेलगाम में हमले की साजिश हो रही है। इसलिए प्रदेश की शिंदे सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए। राऊत ने कहा कि मेरे साल 2018 के सीमा विवाद पर भाषण के मामले में मुझे अदालत ने 1 दिसंबर को हाजिर रहने के लिए कहा है। इसका मतलब है कि मैं अदालत में जाऊं और वहां पर मुझ पर कुछ संगठन के लोग हमला करें। इसके बाद मुझे बेलगाम में गिरफ्तारी किया जाए। लेकिन मैं कोल्हापुर के रास्ते बेलगाम की अदालत में जाऊंगा। दूसरी ओर प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि राऊत को जरूरी पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाएगी। केसरकर ने कहा कि राऊत से हमारी वैचारिक लड़ाई है लेकिन सीमा विवाद पर हम सभी लोग एक हैं।

Created On :   28 Nov 2022 10:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story