पुलिस स्टेशन में गोली मारकर कांस्टेबल ने की आत्महत्या

Constable commits suicide after being shot in police station
पुलिस स्टेशन में गोली मारकर कांस्टेबल ने की आत्महत्या
पुलिस स्टेशन में गोली मारकर कांस्टेबल ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर से सटे नालासोपारा इलाके में स्थित तुलिंज पुलिस स्टेशन में एक 41 वर्षीय कांस्टेबल ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने वाले कांस्टेबल का नाम सखाराम भोये है। नाइट ड्यूटी पर तैनात भोये ने सुबह आठ बजे के बाद सीनियर इंस्पेक्टर के केबिन में खुद को गोली मारी। गोली चलने की आवाज सुनकर पुलिस स्टेशन में तैनात दूसरे पुलिसकर्मी भोये के पास पहुंचे तो वे खून से लथपथ थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन दाखिल करने से पहले ही डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

मामले की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आत्महत्या की वजह साफ नहीं है लेकिन आशंका है कि काम के तनाव के चलते भोये ने जान दी। भोये की पत्नी और 12 साल का बेटा है। तुलिंज पुलिस स्टेशन हाल ही में गठित मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के तहत आता है। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।   
 

Created On :   24 Dec 2020 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story