संदिग्ध परिस्थिति में घर के बाथरूम में मिला आरक्षक का शव, जाँच में जुटी पुलिस

Constables body found in bathroom of house under suspicious circumstances, police engaged in investigation
संदिग्ध परिस्थिति में घर के बाथरूम में मिला आरक्षक का शव, जाँच में जुटी पुलिस
संदिग्ध परिस्थिति में घर के बाथरूम में मिला आरक्षक का शव, जाँच में जुटी पुलिस



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर के सागरपेशा में किराए के मकान में रह रहे पुलिस आरक्षक का शव उसके घर के बाथरूम में रविवार सुबह संदिग्ध अवस्था में मिला। मकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया है। रविवार शाम को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि हृदयगति रुकने से आरक्षक बाथरूम में गिरा और समय पर इलाज न मिलने से उसकी मौत हो गई।  
पुलिस ने बताया कि पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक  36 वर्षीय नजाकत पिता लियाकत अली सागरपेशा में किराए के मकान मेें परिवार के साथ रहता था। पिछले दिनों उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी। नजाकत अली घर पर अकेला था। रविवार सुबह काफी देर तक नजाकत अली घर से बाहर नहीं आया, संदेह होने पर दोपहर लगभग 12 बजे आसपास के लोगों ने घर के अंदर जाकर देखा। आरक्षक नजाकत अली का शव उसके घर के बाथरूम में पड़ा हुआ था। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखा था। आरक्षक की मौत के कारण पीएम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हो पाएंगे। नजाकत अली मूलत: जबलपुर पुलिस कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामल को जांच में लिया है।

Created On :   7 Feb 2021 5:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story