- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट नए...
क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट नए स्वरूप में बनाने के लिए अध्ययन समिति का गठन करें- उपसभापति
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोर्हे ने प्रदेश में क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट नए स्वरूप में तैयार करने के लिए अध्ययन समिति बनाने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को राज्य की साथी संस्था, महाराष्ट्र नर्सेस फेडरेशन, यूनायटेड नर्सेस एसोसिएशन, जनआरोग्य अभियान की तरफ से वेबिनार आयोजित किया गया। गोर्हे ने कहा कि क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट आवश्यक है। इस बारे में अधिक शोध के लिए अध्ययन समिति बनाए। इसके साथ ही विधाननंडल के शीतकालीन अधिवेशन के बाद इस संदर्भ में बैठक आयोजित की जाए। गोर्हे ने नर्सिंग के वरिष्ठ स्तर के सभी रिक्त पदों को तत्काल भरने के भी निर्देश दिए हैं।
जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त में मिलेगा रक्त – टोपे
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य के जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त में रक्त उपलब्ध कराने के लिए नीति बनाई जाएगी। रक्त के लिए मरीजों को पैसे नहीं देने पड़ेंगे। टोपे ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य विभाग के 17 हजार रिक्त पदों में से 50 प्रतिशत पद भर्ती को अनुमति दी है। इसलिए आगामी समय में इन पदों भर्ती को गति दी जाएगी। नर्से के रिक्त सभी पदों को तत्काल भरा जाएगा। टोपे ने बताया कि राज्य में स्वास्थ्य संस्थाओं के अधूरे कामों को पूरा करने के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक से पांच हजार करोड़ रुपए की निधि का प्रस्ताव जल्द मंजूर होगा। टोपे ने कहा कि अगले सप्ताह में 500 नए एंबुलेंस को सेवा में शामिल किया जाएगा।
Created On :   7 Dec 2020 8:37 PM IST