- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला पंचायत की स्थाई समितियों का...
जिला पंचायत की स्थाई समितियों का गठन आज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला पंचायत के स्थाई समितियों का गठन मंगलवार २३ अगस्त को जिला पंचायत पन्ना के सभागार में किया जायेगा स्थाई समितियों के गठन को लेकर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी बालागुरू के द्वारा जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित जिला पंचायत के समस्त सदस्यों को सूचना जारी कर दी गई है। जिला पंचायत की स्थाई समितियों की गठन की कार्यवाही दोपहर १२ बजे से जिला पंचायत के सभागार में शुरू होगी। स्थाई समितियों के चुनाव की सूचना मिलनें पर समितियों में काबिज होने को लेकर आज जिला पंचायत पन्ना में जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों की मौजूदगी देखी गई और समितियों के सभापति और सदस्यों के निर्वाचन को लेकर रणनीति तैयार करते रहे।
जिला पंचायत की ०७ स्थाई समितियां होगी गठित
पंचायती राज अधिनियम के तहत जिला पंचायत में ०७ समितियां गठित किये जाने का प्रावधान है जिनमें सामान्य प्रशासन समिति शिक्षा समिति,कृषि समिति,संचार तथा संकर्म समिति,सहकारिता और उद्योग समिति, स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण समिति,वन समिति शामिल है। जानाकरी के अनुसार जिला पंचायत के सामान्य प्रशासन समिति में समिति के अध्यक्ष पदेन रूप से जिला पंचायत की अध्यक्ष तथा शिक्षा प्रशासन की समिति के अध्यक्ष पदेन जिला पंचायत की अध्यक्ष होगें समिति की गठन की प्रक्रिया के अनुसर जिला पंचायत के सदस्य ०५ समितियों कृषि समिति,संचार एवं संकर्म समिति,सहकारिता और उद्योग समिति,स्वास्थ्य एवं महिला बाल कल्याण समिति तथा वन समिति के लिये ०५-०५ सदस्यों का अपने बीच में से चुनाव करेगें। वउक्त ०५ समितियों के निर्वाचित सदस्य अपने बीच से अपनी समिति के सभापति का चुनाव करेगें,वही शिक्षा समिति में पदेन सभापति जिला पंचायत उपाध्यक्ष होगें तथा समिति के ०४ सदस्यो के लिये चुनाव होगा। जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति के सभापति पदेन रूप से जिला पंचयात अध्यक्ष रहेगे तथा सामान्य प्रशासन समिति के सदस्यों में समितियों शिक्षा समिति,कृषि समिति,संचार एवं संकर्म समिति,सहकारिता और उद्योग समिति,स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण समिति तथा वन समिति के सभापति शामिल किये जायेगें।
Created On :   23 Aug 2022 6:54 PM IST