तूफान के बीच डीजीपी पांडे के छुट्टी पर जाने को लेकर विवाद, गृहमंत्री के फोन पर वापस लौटे 

Controversy over DGP Pandey going on leave amidst storm
तूफान के बीच डीजीपी पांडे के छुट्टी पर जाने को लेकर विवाद, गृहमंत्री के फोन पर वापस लौटे 
तूफान के बीच डीजीपी पांडे के छुट्टी पर जाने को लेकर विवाद, गृहमंत्री के फोन पर वापस लौटे 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चक्रवात ताऊते और कोरोना संक्रमण के बीच राज्य के पुलिस महानिदेशक संजय पांडे की छुट्टी पर जाने को लेकर विवाद हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने पांडे को फोन किया तब उन्हें पता चला कि वे चंडीगढ़ में हैं। हालांकि पांडे ने दावा किया है कि वे वरिष्ठों की इजाजत से एक दिन की छुट्टी पर गए थे। पांडे को मंगलवार सुबह मुंबई लौटना था लेकिन विवाद के बाद उन्होंने सोमवार को ही वापस लौटने का फैसला किया।

पांडे ने कहा कि मैं यहां से हालात पर नजर रख रहा हूं और सरकार और वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हूं। उन्होंने कहा कि मैंने एक दिन की छुट्टी मांगी थी जिसे स्वीकार कर लिया गया था। मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और गृहविभाग के मुख्य सचिव को उनके छुट्टी पर जाने की जानकारी दी थी। पांडे को पिछले महीने ही राज्य के पुलिस महानिदेशक का पदभार सौंपा गया है। जबकि उससे पहले यह कुर्सी संभाल रहे हेमंत नागराले को मुंबई पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

परमबीर सिंह के तबादले के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर की कुर्सी खाली हुई थी। पांडे को सरकार की ओर से सिंह के खिलाफ दो शिकायतों की जांच सौंपी गई है लेकिन सिंह ने उनसे बातचीत रिकॉर्ड कर समझौते का दबाव डालने का दावा किया जिसके बाद पांडे ने जांच से इनकार कर दिया।  

Created On :   17 May 2021 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story