मनपा के गार्डन को मुख्यमंत्री का नाम देने पर विवाद, उद्घाटन टाला 

Controversy over naming Municipal Garden in Pune as Chief Minister, inauguration postponed
मनपा के गार्डन को मुख्यमंत्री का नाम देने पर विवाद, उद्घाटन टाला 
पुणे मनपा के गार्डन को मुख्यमंत्री का नाम देने पर विवाद, उद्घाटन टाला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे के हडपसर इलाके में एक गार्डन को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम देने से विवाद पैदा हो गया है। विवाद के चलते मुख्यमंत्री ने गार्डन का उद्धाटन नहीं किया। शिंदे समर्थक तथा पुणे मनपा में शिवसेना के पूर्व नगरसेवक नाना भानगिरे ने गार्डन को मुख्यमंत्री का नाम दिया था। अब मुख्यमंत्री ने गार्डन को शिवसेना के नेता दिवंगत आनंद दिघे का नाम देने का निर्देश दिया है। इस विवाद पर सफाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने नाना को पहले ही मेरा नाम देने के लिए मना किया था। लेकिन उन्होंने प्रेमवश गार्डन को मेरा नाम दिया होगा। मैंने इस गार्डन को ‘आनंद दिघे’ का नाम देने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं ऐसे स्थल पर उद्धाटन के लिए जाता ही नहीं हूं जिसको मेरा नाम दिया गया हो। वहीं पूर्व नगरसेवक नाना ने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री के प्रति श्रद्धा है। इसलिए मैंने गार्डन को उनका नाम दिया था। शिंदे जब नगर विकास मंत्री थे तो उस समय गार्डन बनाने का प्रस्ताव दिया गया था। मगर कुछ एनजीओ ने इसका विरोध किया है। मैं इस विवाद के लिए माफी मांगता हूं। नाना ने कहा कि गार्डन को नए नाम की मंजूरी मनपा प्रशासन से ली जाएगी। इसके बाद ही गार्डन का उद्धाटन होगा। 
 

Created On :   2 Aug 2022 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story