- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- Corona : नागपुर में 1156 नए मरीज,...
Corona : नागपुर में 1156 नए मरीज, जानिए - विदर्भ के ताजा आंकड़े
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में पिछले 24 घंटे में 1156 नए मरीज मिले। साथ ही 54 लोगों की मौत हुई। 1191 मरीज डिस्चार्ज किए गए। कुल संक्रमितों की संख्या 223153, कुल मृतक 5040 और कुल डिस्चार्ज 179904 हो चुके हैं।
दो दिन में 55 को लील गया कोरोना
बीते दो दिन में विदर्भ के सात जिलों में 55 लोगों ने कोरोना से जूझते हुए दम तोड़ दिया। यवतमाल में सर्वाधिक मृत्यु के मामले दर्ज हुए। यहां दो दिन में 28 लोगों की कोरोना ने जान ले ली। सोमवार और मंगलवार इन दो दिनों में यवतमाल में 28, वर्धा में 7, अमरावती में 9, चंद्रपुर में 2, गड़चिरोली में 2, गोंदिया में 3 तथा भंडारा में 4 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो गई। इसी प्रकार यवतमाल 585, वर्धा में 144, अमरावती में 349, चंद्रपुर में 212, गड़चिरोली में 65, गोंदिया में 152 तथा भंडारा में 290 नए मरीज पाए गए।
विधायक धानोरकर संक्रमित
चंद्रपुर जिले की वरोरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक प्रतिभा धानोरकर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें नागपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उन्हें सोमवार को नागपुर के अस्पताल में दाखिल किया गया।
अकोला में 5 मृत, 244 नए पॉजिटिव
अकोला जिले में सोमवार व मंगलवार को कुल 244 नए पॉजिटिव पाए गए। जिससे पॉजिटिव बढ़कर 27444 हो गए है। दो दिन में 5 मरीजों की इलाज के दौरान मौत होने से मृतक बढ़कर 451 हो गए है। अबतक 20674 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 6319 एक्टिव इलाज करवा रहे हैं।
बुलडाणा में 1 मृत, 1438 नए पॉजिटिव
बुलडाणा में सोमवार व मंगलवार को बुलडाणा जिले में कुल 1438 नए पॉजिटिव मिलने से कुल पॉजिटिव की संख्या 37114 हो गई है। मंगलवार को एक मरीज की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 256 हो गई है। 887 लोग डिस्चार्ज किए गए। अब कुल डिस्चार्ज की संख्या 31104 हो गई है। 5755 एक्टिव इलाज करवा रहे हैं।
वाशिम में 3 मृत, 594 नए संक्रमित
वाशिम में वाशिम जिले में सोमवार व मंगलवार को दो दिन में 594 नए संक्रमित बढने से कुल पॉजिटिव बढ़कर 15603 हो गए है। 3 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिससे मृतक बढ़कर 187 हो गए है। 2621 एक्टिव अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।
Created On :   30 March 2021 10:28 PM IST