- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोरोना : नागपुर में 1227, चंद्रपुर...
कोरोना : नागपुर में 1227, चंद्रपुर में विधायक समेत 203 पॉजिटिव, अकोला में 86 संक्रमित
डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही। सोमवार को शहर में 1227 नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 29 हजार के पार पहुंच गया है। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 34 लोगों की जान चली गई है। इसके साथ ही मौत का कुल आंकड़ा एक हजार के पार चला गया है।1327 नए पाॅजिटिव नमूनों में मेयो से 50, मेडिकल से 74, एम्स से 78, माफसू से 73, नीरी से 51, निजी लैब से 256 और एंटीजन से 645 नमूने पाॅजिटिव आए हैं। इन मरीजों में 211 ग्रामीण, 1015 शहर और 1 जिले के बाहर के हैं। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमित 29555 हो गए हैं। इसके साथ ही 34 लोगों की मौत हुई है। जिनमें 4 ग्रामीण, 29 शहर और 1 जिले के बाहर के हैं। कुल मृतकों की संख्या 1045 हो चुकी है। गुरुवार को कुल 1223 मरीज स्वस्थ हो कर घर गए। इन्हें मिलाकर कुल 19244 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें 8828 होम आइसोलेट हुए मरीज भी शामिल हैं, जो स्वस्थ हो चुके हैं। इस कारण रिकवरी दर 65.11 प्रतिशत पहुंच चुकी है।
चंद्रपुर में विधायक समेत 203 पॉजिटिव, 3 की मौत
चंद्रपुर जिले में सोमवार को एक विधायक, जिप के समाज कल्याण सभापति समेत कोरोना के कुल 203 मरीज पाए गए। इस बीच 3 कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई। अब जिले के कुल बाधितों की संख्या 2547 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 26 हो गई है।
वर्धा में 2 की मौत, 59 नए संक्रमित
वर्धा जिले में कोरोना के 59 नए मामले सामने आए तथा दो मरीजों की मौत हो गई। अब तक यहां 1006 मरीज पाए गए हैं जबकि 22 की मौत हो चुकी है।
भंडारा में 45 पॉजिटिव, 1 की मौत
भंडारा जिले में सोमवार को 45 नए कोरोना के मामले सामने आए तथा 65 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। अब तक जिले में 1286 मरीज पाए जा चुके हैं।
यवतमाल में दो की मौत, 112 पॉजिटिव
यवतमाल जिले में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई तथा 112 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए। इसी के साथ अब यहां 3398 मरीज पाए जा चुके हैं तथा 84 की मौत हो चुकी है।
अमरावती में 50 मरीज
अमरावती जिले में सोमवार को कोरोना से संक्रमित 50 मरीज पाए गए। इसी के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5652 हो गया है।
गड़चिरोली में 62 नए केस
गड़चिरोली जिले में कोरोना के 62 नए मामले उजागर हुए। इसी के साथ यहां मरीजों की कुल संख्या 1161 हो गई है।
गोंदिया में 93 नए मरीज
गोंदिया जिले में 93 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए तथा एक 65 वर्षीय मरीज की मृत्यु हो गई। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1,486 हो गई है जबकि 20 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
अकोला में एक मृत 86 नए संक्रमित
अकोला जिले में सोमवार को 86 कोरोना के नए मरीज मिले। जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 4,037 हो गई है। एक मरीज की मौत से मृतकों की संख्या 152 हो गई है। अब 642 एक्टिव मरीज अस्पताल में है।
बुलढाणा में मिले 63 संक्रमित मरीज
जिले में सोमवार को 63 नए संक्रमित मरीज मिले। जिससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,134 पर पहुंच गया है तथा मृतकों का आंकड़ा 48 है। विविध अस्पतालों में 915 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है।
वाशिम में 31 नए संक्रमित
जिले में सोमवार को 31 नए संक्रमित मरीज मिले। जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 1,666 पर पहुंच गया है। कोरोना की चपेट में 24 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 416 एक्टिव मरीजों पर उपचार जारी है।
Created On :   31 Aug 2020 9:39 PM IST