आधारवाड़ी जेल में बंद 20 कैदी कोरोना संक्रमित

Corona : 20 prisoners in  Aadharwadi jail corona infected
आधारवाड़ी जेल में बंद 20 कैदी कोरोना संक्रमित
Corona आधारवाड़ी जेल में बंद 20 कैदी कोरोना संक्रमित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे जिले के कल्याण में स्थित आधारवाडी जेल में बंद 20 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अलग-अलग मामलों में पकड़े गए इन कैदियों को कुछ दिनों पहले ही मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद जेल में भेजा गया था। जांच में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सभी कैदियों को इलाज के लिए ठाणे सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अस्पताल में भर्ती कैदियों की हालत ज्यादा गंभीर नहीं है। उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। जेल के एक अधिकारी ने बताया कि पहले जेल भेजे जाने वाले कैदियों को नजदीक के निजी स्कूल में बनाए गए क्वारेंटीन सेंटर में रखा जाता था लेकिन अब स्कूल खुल गए हैं, इसलिए नए आने वाले कैदियों को रखने के लिए जेल के ही दो अलग बैरकों का चुनाव किया गया है। इन बैरकों में रखे जाने के बाद कैदियों की कोरोना संक्रमण के लिए जांच की जाती है और रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें जेल के नियमित बैरेक में भेज दिया जाता है। बैरेक में आए सभी नए कैदियों की इसी तरह की जांच की गई जिसमें 20 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए। इससे पहले अप्रैल 2021 में भी आधारवाडी जेल में 30 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं टीकाकरण मुहिम का असर मुंबई में दिखा है और रविवार को मुंबई में कोरोना संक्रमण के चलते किसी की जान नहीं गई। ऐसा 26 मार्च 2020 के बाद पहली बार हुआ जब महानगर में कोरोना संक्रमण के चलते किसी की जान नहीं गई। इस दौरान महानगर में संक्रमण के 367 नए मामले सामने आए जबकि 518 लोग ठीक हुए। मुंबई में 97 फीसदी बुजुर्गों को टीके की पहली पहली या दोनों खुराक लग चुकी है इसे ही मौत में कमी की बड़ी वजह माना जा रहा है। 
 

Created On :   18 Oct 2021 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story