Corona : नागपुर में 235 नए संक्रमित, विदर्भ में घट रही नए मरीजों की तादाद 

Corona: 235 new infected in Nagpur, Number of new patients is decreasing in Vidarbha
Corona : नागपुर में 235 नए संक्रमित, विदर्भ में घट रही नए मरीजों की तादाद 
Corona : नागपुर में 235 नए संक्रमित, विदर्भ में घट रही नए मरीजों की तादाद 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले 24 घंटे में जिले में 235 नए मरीज मिले। 8 लोगों की मौत हुई जिसमें 2 ग्रामीण, 3 शहर और 3 जिले के बाहर के हैं। साथ ही 324 मरीज डिस्चार्ज किए गए। कुल संक्रमित 120287 कुल मृतक 3857 और कुल डिस्चार्ज 110397 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में जिले में 3518 की जांच हुई।  

घट रही कोरोना के नए मरीजों की तादाद   

विदर्भ के सात जिलों में मरीजों की तादाद भी कम होती जा रही है। सोमवार को चार जिलों में कोरोना से जूझते हुए पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। वर्धा में 1, यवतमाल में 1, चंद्रपुर में 2 तथा गड़चिरोली में 1 व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो गई। बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं। साथ ही अमरावती में 47,  वर्धा में 8, यवतमाल में 49, चंद्रपुर में 17, गड़चिरोली में 10, गोंदिया में 30 तथा भंडारा में 17 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
    
अकोला में 12 नए पॉजिटिव

अकोला जिले में सोमवार को तेज ठंड के बीच कोरोना के 12 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जिससे कुल मरीजों की संख्या 10,185 हो गई है। 20 लोगों के डिस्चार्ज होने से घर वापसी करने वाले 9,087 हो गए हैं। सोमवार को किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई, मृतकों की संख्या 311 पर स्थिर है। 786 कोरोना पीड़ितों का उपचार जारी है, इनमें से कुछ मरीज होम क्वारेंटाइन हैं। 

बुलढाणा जिले में सोमवार को मलकापुर निवासी 60 वर्षीय महिला मरीज ने दम तोड़ दिया, तथा 54 नए संक्रमित पाए जाने से अब मरीजों की संख्या 12,190 हो गई है। अब तक 147 मरीजों की मौत हो चुकी है, 42 मरीजों के ठीक होने से 11,679 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 364 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है। 

वाशिम जिले में सोमवार को 12 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिससे कुल मरीजों की संख्या 6,247 हो गई है। 23 मरीज स्वस्थ होने से अब ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 5,727 पर पहुंच गई है। अबतक 142 मरीजों की मौत हो चुकी है। 235 सक्रिय मरीजों पर इलाज जारी है। 
 

Created On :   21 Dec 2020 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story