- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना : नागपुर में 357 नए मरीज,...
कोरोना : नागपुर में 357 नए मरीज, जानिए - विदर्भ के शहरों की ताजा स्थिति
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले 24 घंटे में जिले में 357 नए मरीज मिले। इसके साथ ही 10 लोगों की मौत हुई, जिसमें 3 शहर और 7 जिले के बाहर के हैं। 273 मरीज डिस्चार्ज किए गए। कुल संक्रमितों की संख्या 109205 हो गई है। कुल मृतक 3604 और कुल डिस्चार्ज 101468 हो गए हैं। 7335 नमूनों की जांच की गई।
चंद्रपुर में कोरोना से 2 मृत, 165 पॉजिटिव
चंद्रपुर जिले में रविवार को कोरोना के 165 नए मरीज पाए गए जबकि 2 की मौत भी हुई। यहां अब तक 18, 669 मरीज पाए जा चुके हैं तथा मृतकों की संख्या 282 हैा।
गड़चिरोली में 131 नए मरीज
गड़चिरोली जिले में रविवार को 131 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। गड़चिरोली में अब तक 7,456 मरीज पाए जा चुके हैं। यहां 75 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है।
गोंदिया में 128 संक्रमित
गोंदिया जिले में रविवार को 128 नए मरीज पाए गए तथा एक की मृत्यु हुई। अब तक यहां 11,554 मरीज पाए जा चुके हैं जबकि 152 मरीजों की मौत हो चुकी है।
यवतमाल में 49 नए मरीज
यवतमाल जिले में रविवार को कोरोना के 49 नए मामले सामने आए। इनमें से एक की मृत्यु हो गई। अब तक यहां 11,040 मरीज पाए गए हैं जिनमें से 364 की मृत्यु हो चुकी है।
अमरावती में 80 नए संक्रमित
अमरावती जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण के 80 नए मामले सामने आए। जिले में 17,292 संक्रमित मिल चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 372 है।
वर्धा में 1 की मौत, 78 संक्रमित
वर्धा जिले में पिछले कोरोना के 78 नए मामले सामने आए जबकि एक की मृत्यु हो गई। यहां 7,395 कोरोना संक्रमित मिले है।इनमें से 234 की मौत हो चुकी है।
भंडारा में 136 मरीज
भंडारा जिले में रविवार को 136 नए मरीज मिलने के साथ यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10,083 पहुंच चुकी है। यहां मृतकों की कुल संख्या 239 है।
अकोला में 46 नए संक्रमित
अकोला जिले में स्वैब टेस्टिंग में 32 तथा रैपिड टेस्ट में 14 कोरोना संक्रमित पाए जाने से एक दिन में 46 मरीज बढ़े हैं। अब कुल मरीजों की संख्या 9,075 हो गई है। 75 मरीज डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ठीक हो चुके लोंगों की संख्या बढ़कर 8,305 हो गई है। 468 एक्टिव मरीज अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। सोमवार को मृतकों का आंकड़ा 288 पर स्थिर रहा।
बुलढाणा जिले में सोमवार को 33 नए संक्रमित मरीज मिलने से कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10,868 हो गई है। 125 मरीजों के डिस्चार्ज दिया गया, जिससे अब स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 10,684 हो गई है। सोमवार को भी कोई मौत न होने से मृतकों का आंकड़ा 133 पर ही स्थिर रहा। 346 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है।
वाशिम जिले में सोमवार को 18 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। जिससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5,683 हो गई है तथा 7 मरीजों डिस्चार्ज देने से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा भी 5,234 पर पहुंच गया है। 22 दिनों के बाद इलाजरत 2 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 139 पर पहुंचा। 450 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी हैं।
Created On :   23 Nov 2020 9:57 PM IST